गुना जिले के चांचौड़ा क्षेत्र में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ही बेटी का हत्यारा निकला। उसने अपनी आठ साल की बेटी की दुष्कर्म के बाद पत्थर पर सिर पटककर हत्या कर दी। फिर पत्थर से हाथ-पैर बांधकर शव को कुएं में फेंक दिया। तीन दिन बाद शव मिला, तो पुलिस की जांच में पिता की हैवानियत सामने आई। पूछताछ में पिता ने बताया कि बच्ची के घर में जन्म लेने के बाद से ही उससे नफरत करने लगा था।

आखिरी बार बच्ची को पिता के साथ देखा गया था
चाचौड़ा पुलिस थाने के प्रभारी मचल सिंह मंडेलिया ने जानकारी दी कि इस बात का संदेह है कि लड़की के पिता ने ही मासूम के साथ दुष्कर्म किया है क्योंकि वो अपनी बेटी की तलाश में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा था। बच्ची के दादा ने ही सारी कार्रवाई की। पिता ने जांच के दौरान सहयोग भी नहीं किया। गांव वालों से पूछताछ में किसी ने भी उसके प्रति पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं दिया। लापता होने से पहले लड़की को आखिरी बार उसके पिता के साथ देखा गया था।
ग्वालियर
बाता दें कि गांव वालों ने आशंका जताई थी कि बच्ची गांव से गुजर रहे नाले में गिर गई होगी। तेज बहाव में बह गई। जिसके बाद पुलिस ने SDRF की टीम को बुलाया था। तीन दिन से उसकी तलाश की जा रही थी। इस बीच शनिवार को कुएं में बच्ची का शव दिखा। उसका एक हाथ और पैर पत्थर से बंधा था। पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया। शव परिजनों को सौंपकर जांच शुरू की।

दरिंदे पिता ने इस तरह दिया था घटना को अंजाम
टीआई ने बताया कि रविवार को परिजनों ने बच्ची का अंतिम संस्कार किया। इसके बाद पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी पिता ने बताया कि वो अपनी बेटी से नफरत करता था, वो बेटा चाहता था। आरोपी बेटी की हत्या करना चाहता था। बुधवार को वो उसे खेत में ले गया और उसके साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने बच्ची के हाथ-पैर बांधकर शव को कुएं में फेंक दिया।
ये भी पढ़ें:- बेंगलुरु: जेल में छापेमारी के दौरान कैदियों के पास मिला 1.3 लाख रुपये का मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामान