भोपाल: भोपाल के शाहपुरा इलाके में एक अनोखा चोर की घटना सामने आई है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। पीडब्ल्यूडी में पदस्थ एसडीओ कपिल त्यागी इन दिनों अमेरिका गए हुए हैं। उनके ड्राइवर दीपक ने ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
एसडीओ के घर में उनकी बुजुर्ग मां हैं, जिन्हें ड्राइवर इलाज के लिए फिजियोथेरेपिस्ट के पास ले गया था। जब बुजुर्ग महिला डॉक्टर के पास थीं, तब दीपक मौके का फायदा उठाकर घर आया और चोरी कर ली। बाद में वह फिजियोथेरेपी सेंटर से महिला को लेने गया और उन्हें घर छोड़ दिया।
चूना भट्टी पुलिस स्टेशन के टीआई बीके संधू ने जानकारी देते हुए बताया, “दीपक नाम का ड्राइवर एसडीओ की मां को फिजियोथेरेपी के लिए ले गया और जब डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे थे, तो वह शाहपुरा इलाके में घर लौट आया और वारदात को अंजाम दिया। बाद में वह फिजियोथेरेपी सेंटर से महिला को लेने गया और उसे घर छोड़ दिया।”
हैरानी की बात यह है कि चोर ने खुद ही एसडीओ और उनके बेटे को व्हाट्सएप पर मैसेज करके चोरी की जानकारी दी और दावा किया कि वह 15 दिनों में पैसे लौटा देगा। एसडीओ ने अमेरिका से पुलिस को फोन करके सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। अधिक जानकारी के लिए विडियो को देखे https://youtu.be/gorFJbDMdmU?si=q621KmAdw4LvmxPy