रीवा। मध्यप्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ न्यायालयीन व्यवस्था बल्कि पूरे पुलिस महकमे को भी सकते में डाल दिया है। रीवा जिले के त्योंथर न्यायालय में पदस्थ प्रथम व्यवहार न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी किसी फोन कॉल या संदेश से नहीं, बल्कि सीधे एक धमकी भरे पत्र के जरिए दी गई। इस पत्र में जिंदा रहने की एवज में पांच अरब रुपए की फिरौती मांगी गई है।
आरोपी ने लिखा धमकी भरा खत
मिली जानकारी के मुताबिक यह पत्र प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र के लोहगारा निवासी संदीप सिंह पिता छत्रपाल द्वारा लिखा गया है। पत्र में आरोपी ने खुद को कुख्यात दस्यु सरगना हनुमान के गिरोह का सदस्य बताया है। उसने पत्र में न केवल न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी दी, बल्कि यह भी लिखा कि अगर जिंदा रहना चाहती हैं तो पांच अरब रुपए लेकर यूपी के बड़गड़ जंगल में 1 सितंबर की शाम 7:45 बजे खुद पहुंचे।
न्यायाधीश ने दर्ज कराई शिकायत
पत्र मिलने के बाद न्यायाधीश मोहिनी भदौरिया ने पूरे मामले की शिकायत सोहागी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह धारा जानलेवा हमले और धमकी जैसे अपराधों को कवर करती है।

पुलिस की जांच तेज
जैसे ही मामला थाने तक पहुंचा, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। रीवा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत टीम गठित की और आरोपी की तलाश में यूपी रवाना कर दी। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी संदीप सिंह का किसी गिरोह से वाकई संबंध है या उसने सिर्फ डर पैदा करने के लिए यह नाम इस्तेमाल किया है।
कई सवाल खड़े हुए
यह घटना कई सवाल खड़े करती है। आखिरकार आरोपी ने न्यायाधीश को ही निशाना क्यों बनाया? क्या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश है, या फिर यह संगठित अपराध से जुड़ा मामला है? पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि इतनी बड़ी फिरौती की मांग करने का मकसद क्या था।
पुलिस-प्रशासन अलर्ट
न्यायाधीश को मिली धमकी के बाद न सिर्फ पुलिस, बल्कि प्रशासन भी सतर्क हो गया है। कोर्ट परिसर और न्यायाधीश के आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा और उसके पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़िए – CLT10 नोएडा: क्रिकेट के मंच पर चमका विंध्य का सितारा प्रिंस वर्मा
रीवा में महिला न्यायाधीश को मिली इस धमकी ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अपराधी किस हद तक कानून और व्यवस्था को चुनौती देने से नहीं हिचकिचाते। पांच अरब की फिरौती मांगने का मामला अपने आप में चौंकाने वाला है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपी को पकड़ पाती है और इसके पीछे की असली वजह क्या निकलकर सामने आती है।