Homeक्राइमसीधी जमोड़ी थाना ने 76 हजार का 7 किलो अवैध गांजा किया...

सीधी जमोड़ी थाना ने 76 हजार का 7 किलो अवैध गांजा किया जप्त और एक आरोपी गिरफ्तार

सीधी: सीधी में अवैध गांजा के मामले में पुलिस की सिकंज कसती जा रही है, अभी कल ही मड़वास चौकी ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया था, और आज फिर जमोड़ी में गांजे के हरे पेड़ पकड़े गए।पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में, सीधी पुलिस का नशा विरोधी अभियान निरंतर जारी है। इसी कड़ी में, कोतवाली पुलिस ने 76 हजार रुपये कीमती 07.600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पौधे जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव और उप पुलिस अधीक्षक मुख्या गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के परिवहन, भंडारण, विक्रय और सार्वजनिक स्थलों पर इसके सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

अवैध गांजा का मामला विवरण

दिनांक 28 जुलाई 2024 को थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा को सूचना मिली कि ऋषभ द्विवेदी, निवासी विशुनी टोला, थाना जमोड़ी, अपने घर के बगल में गांजे के हरे पेड़ उगा रहा है। सूचना के आधार पर, वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने मौके पर पहुंचकर ऋषभ द्विवेदी को गिरफ्तार किया और उसकी बगिया की तलाशी ली। तलाशी के दौरान तीन स्थानों पर कुल सात हरे गांजे के पौधे पाए गए, जिनका वजन 7.600 किलोग्राम और कीमत 76 हजार रुपये आंकी गई। आरोपी का यह कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20बी के तहत दंडनीय पाया गया।

इस सफलता में थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक विशाल शर्मा, सुनि वीरभान साकेत, अच्छेलाल वर्मा, प्र. आर. राजीव यादव, लल्लू प्रसाद विश्वकर्मा, आर. सतीश तिवारी और महिला आर. कृति त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular