आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से हारने के बाद गुजरात टाइटंस ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो जीत हासिल की हैं। बुधवार को गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को उनके होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से मात दी। इस मैच में लियाम लिविंगस्टोन ने अर्धशतक जड़ा, वहीं मोहम्मद सिराज ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अपनी पूर्व टीम आरसीबी को हराने के बाद सिराज काफी भावुक नजर आए।
पूर्व टीम के खिलाफ भावुक दिखे सिराज
मोहम्मद सिराज ने आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद कहा, “मैं थोड़ा भावुक था। मैं यहां 7 साल तक था। मैंने लाल से नीली जर्सी पहनी थी, इसलिए यह भावनात्मक था, लेकिन जैसे ही मुझे गेंद मिली, मैं सहज हो गया।” उन्होंने आगे कहा, “मैं रोनाल्डो का फैन हूं और इसलिए उसी अंदाज में जश्न मनाया।” सिराज ने यह भी बताया कि ब्रेक के दौरान उन्होंने अपनी गलतियों को सुधारने और फिटनेस पर ध्यान देने का प्रयास किया।

सिराज ने कहा, “गुजरात टाइटंस ने जब मुझे खरीदा, तो मैंने आशीष भाई (आशीष नेहरा) से बात की। उन्होंने मुझे अपनी गेंदबाजी का आनंद लेने की सलाह दी। वहीं, इशांत शर्मा (इशु भाई) ने मुझे सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की टिप्स दीं। मेरी मानसिकता आत्मविश्वास बनाए रखने की है और तब पिच ज्यादा मायने नहीं रखती।”
मैच में सिराज का दमदार प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने आरसीबी के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने विराट कोहली के आउट होने के बाद पडिक्कल को महज 13 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद 35 के स्कोर पर फिल साल्ट को भी क्लीन बोल्ड कर आरसीबी को तीसरा झटका दिया। 54 रन पर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे लिविंगस्टोन को भी सिराज ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 4.80 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए।
यह भी पढ़ें:- मऊगंज जनपद पंचायत में घूसखोरी का पर्दाफाश, एपीओ नीतू सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप
गुजरात टाइटंस की इस शानदार जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास और भी मजबूत हो गया है।