Homeखेलचेस ओलंपियाड: भारत ने इतिहास रचा, मेंस और विमेंस टीमों ने जीते...

चेस ओलंपियाड: भारत ने इतिहास रचा, मेंस और विमेंस टीमों ने जीते गोल्ड मेडल

हंगरी: भारत ने 2024 चेस ओलंपियाड में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जहां ओपन (मेंस) और विमेंस दोनों वर्गों में गोल्ड मेडल जीते गए हैं। ग्रैंडमास्टर डी गुकेश की अगुवाई में मेंस टीम ने स्लोवेनिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, जबकि विमेंस टीम ने अजरबैजान को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाया।

मेंस चेस टीम की जीत

भारत को स्लोवेनिया के खिलाफ महज ड्रॉ की आवश्यकता थी, लेकिन टीम ने 3.5-0.5 से जीत हासिल की। अर्जुन एरिगैसी, डी गुकेश और आर प्रज्ञानंद ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर भारत को गोल्ड दिलाया। भारतीय टीम में पेंटाला हरिकृष्णा और श्रीनाथ नारायणन भी शामिल थे। इस कैटेगरी में अमेरिका ने सिल्वर और उज्बेकिस्तान ने ब्रॉन्ज जीता। पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत की टीम अजेय रही।

विमेंस टीम का प्रदर्शन

वहीं, विमेंस कैटेगरी में भारत ने अंतिम मैच में अजरबैजान को 3.5-0.5 से मात देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस टीम में द्रोणावल्ली हरिका, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंते शामिल थीं। इस कैटेगरी में कजाकिस्तान को सिल्वर और अमेरिका को ब्रॉन्ज मिला।

प्रधानमंत्री का संदेश

इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, “भारतीय दल ने 45वें FIDE चेस ओलंपियाड में जीत हासिल की है। ये जीत ऐतिहासिक है। हमारी शानदार मेंस और विमेंस चेस टीम्स को बधाई। इस उपलब्धि ने भारतीय खेल के पथ में एक नया अध्याय जोड़ता है।”

डी गुकेश की व्यक्तिगत सफलता

मेंस की इंडिविजुअल कैटेगरी में, डी गुकेश ने लगातार दूसरी बार गोल्ड अपने नाम किया। उन्होंने 2022 चेस ओलंपियाड में भी गोल्ड जीता था, जिससे वे विश्वनाथन आनंद के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

ये भी पढ़ें :- यूपी के अस्पताल में अनूठा स्वच्छता अभियान: पहले कूड़ा फैलाया, फिर सफाई की

यह उपलब्धि भारत के चेस क्षेत्र में एक नई ऊंचाई को दर्शाती है और चेस के प्रति युवाओं के उत्साह को बढ़ावा देने में सहायक होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular