Homeखेलटीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सरशिप पर जल्द होगा फैसला, BCCI ने...

टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सरशिप पर जल्द होगा फैसला, BCCI ने जारी किया इन्विटेशन

नई दिल्ली।
एशिया कप 2025 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर किस ब्रांड का नाम लिखा होगा, इसका फैसला अब कुछ ही दिनों में हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को आधिकारिक इन्विटेशन जारी कर नए मुख्य स्पॉन्सर चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ड्रीम11 ने छोड़ा साथ

गौरतलब है कि टीम इंडिया की जर्सी पर हाल ही तक ड्रीम11 (Dream11) का लोगो दिखाई देता था। लेकिन देश में नए ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 पारित होने के बाद कंपनी ने बीच में ही प्रायोजन समझौता खत्म कर दिया। 2023 में ड्रीम11 ने बायजू की जगह मुख्य स्पॉन्सर का अधिकार हासिल किया था। यह डील लगभग 358 करोड़ रुपये की थी, जिसमें घरेलू मैचों के लिए प्रति मैच 3 करोड़ और विदेशी मैचों के लिए 1 करोड़ रुपये दिए जा रहे थे।

बीसीसीआई की नई पहल

ड्रीम11 के हटने के बाद अब BCCI ने नए स्पॉन्सर की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए बोर्ड ने 2 सितंबर को IEOI (Invitation for Expression of Interest) जारी किया है। इसके तहत इच्छुक कंपनियों को 5 लाख रुपये जमा कर इन्वाइट डॉक्यूमेंट खरीदना होगा।

बीसीसीआई की ओर से बताया गया है कि ब्रांड्स 12 सितंबर तक अपना प्रस्ताव दे सकते हैं और 16 सितंबर को आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी कि टीम इंडिया की जर्सी पर किस ब्रांड का नाम होगा।

पहले रहे ये बड़े स्पॉन्सर

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ स्पॉन्सरशिप का रिश्ता हमेशा आकर्षण का केंद्र रहा है। इससे पहले विल्स (Wills), सहारा (Sahara India), स्टार इंडिया (Star India), ओपो (Oppo India) और बायजूस (Byju’s) जैसे बड़े ब्रांड्स मुख्य प्रायोजक रह चुके हैं।

एशिया कप में बिना लोगो के उतरेगी टीम

चूंकि नई डील की घोषणा 16 सितंबर को होगी, ऐसे में एशिया कप 2025 के शुरुआती मुकाबलों में भारतीय टीम बिना किसी स्पॉन्सर लोगो वाली जर्सी पहनकर मैदान पर उतर सकती है। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि यह स्थिति लंबे समय बाद देखने को मिलेगी और फैन्स भी इसे लेकर खासे उत्सुक रहेंगे।

यह भी पढ़िए – CLT10 नोएडा: क्रिकेट के मंच पर चमका विंध्य का सितारा प्रिंस वर्मा

क्रिकेट टीम की जर्सी पर ब्रांड का नाम लिखवाना कंपनियों के लिए न सिर्फ सम्मान की बात होती है, बल्कि यह करोड़ों दर्शकों तक पहुंचने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म भी है। माना जा रहा है कि कई दिग्गज ब्रांड्स इस बार बोली में शामिल होंगे, जिससे प्रतिस्पर्धा और भी दिलचस्प हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular