Homeखेलट्रेविस हेड ने की रोहित शर्मा की तारीफ, बोले- "उनसे बहुत कुछ...

ट्रेविस हेड ने की रोहित शर्मा की तारीफ, बोले- “उनसे बहुत कुछ सीखा है”

आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान हेड ने रोहित की कप्तानी, खेलने के अंदाज़ और उनके क्रिकेटिंग माइंडसेट की जमकर तारीफ की।

ट्रेविस हेड ने कहा, “मैंने रोहित शर्मा को देखकर बहुत कुछ सीखा है या कहूं, उनसे प्रेरणा ली है। मैंने उनके साथ ज्यादा वक्त नहीं बिताया है, लेकिन जिस तरह वो मैदान पर रहते हैं, जिस अंदाज़ में उन्होंने पिछले कुछ सालों में भारत की कप्तानी की है, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।”

हेड ने आगे कहा, “वो एक ऐसे ओपनिंग बैटर हैं, जो रिस्क उठाते हैं और अपने अंदाज़ से कई प्लेयर्स को मोटिवेट करते हैं। फ्रंट से लीड करने वाला, दमदार और आक्रामक प्लेयर। उन्हें खेलते हुए देखना वाकई मज़ेदार और सीखने लायक रहा है।”

रोहित का प्रदर्शन रहा फीका

हालांकि रोहित शर्मा के लिए IPL 2025 अब तक कुछ खास नहीं रहा है। शुरुआती पांच मुकाबलों में वे केवल 56 रन बना सके हैं, जिसमें उनका औसत 11.20 रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए इस मुकाबले में रोहित ने अच्छी शुरुआत की और 16 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें तीन शानदार छक्के शामिल रहे। लेकिन अच्छी फॉर्म में दिखने के बावजूद, वे पैट कमिंस की गेंद पर ट्रेविस हेड को ही कैच थमा बैठे।

ट्रेविस हेड का प्रदर्शन शानदार

वहीं दूसरी ओर, ट्रेविस हेड इस सीज़न में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 7 मुकाबलों में 34.57 की औसत और 168.06 के स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए हैं। उनकी आक्रामक बैटिंग ने SRH को कई मौकों पर अच्छी शुरुआत दी है और उन्हें मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।

क्रिकेट से परे सम्मान

हेड के बयान से यह साफ है कि भले ही रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी इस सीजन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हो, लेकिन उनका अनुभव, खेल की समझ और नेतृत्व क्षमता आज भी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। ट्रेविस हेड जैसे विदेशी खिलाड़ी की ओर से मिली यह सराहना रोहित के करियर और व्यक्तित्व को और ऊँचाइयों तक पहुंचाने का काम करती है।

यह भी पढ़ें:- जनपद सीईओ और अध्यक्ष विवाद में नया मोड़: महिला अध्यक्ष को धमकी देता ऑडियो वायरल, प्रशासन में हड़कंप

अब देखना यह है कि क्या रोहित शर्मा आने वाले मैचों में अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दे पाएंगे, या फिर इस सीजन में वो सिर्फ अनुभव के दम पर टीम को मार्गदर्शन देते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular