Homeखेलभारतीय क्रिकेट टीम ने जिंबॉब्वे को पांचवें मुकाबले में हराकर,4-1 को अपने...

भारतीय क्रिकेट टीम ने जिंबॉब्वे को पांचवें मुकाबले में हराकर,4-1 को अपने नाम किया

हाल ही में चल रहे हैं इंडिया VS जिंबॉब्वे के T20 सीरीज में कल शाम को आखिरी मुकाबला खेला गया जिस मुकाबले में जिंबॉब्वे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया
पहले बैटिंग करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने 167 रन 6 विकेट खोकर बनाए। जिसमें सर्वाधिक स्कोर संजू सैमसंग का रहा जिन्होंने 45 बालों में चार छक्के एक चौके की मदद से 58 रन बनाएं। इसी कड़ी में दूसरे सबसे बड़े स्कोर शिवम दुबे रहे जिन्होंने 12 गेंद में दो छक्के दो चौके की मदद से 26 रन बनाएं। जिंबॉब्वे टीम की तरफ से बोलिंग करते हुए हुए मूल सावनी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। जिंबॉब्वे टीम के कप्तान सिकंदर राजा ने भी चार ओवर में 37 रन देख 1 विकेट हासिल किया।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी जिंबॉब्वे टीम से किसी भी खिलाड़ी ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। जिंबॉब्वे टीम से सर्वाधिक स्कोर डायन मायर्स ने 32 गेंद में 34 रन बनाए जिसमें एक छक्के और चार चौके शामिल थे। वहीं भारत की तरफ से बोलिंग करते हुए मुकेश कुमार ने 3.3 ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए।

मैन ऑफ़ द मैच शिवम दुबे रहे जिन्होंने बैटिंग करते हुए 12 बालों में 26 रन बनाए और बोलिंग करते हुए 4 ओवर में 25 रन देखकर दो विकेट हासिल किया।
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड वाशिंगटन सुंदर के नाम रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular