HomeखेलIPL 2025ईडन गार्डेन की पिच पर भड़के KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे, "कुछ...

ईडन गार्डेन की पिच पर भड़के KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे, “कुछ कहूंगा तो बवाल हो जाएगा”

कोलकाता – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डेन की पिच को लेकर एक बार फिर नाराजगी जाहिर की है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मिली हार के बाद उन्होंने सीधे तौर पर पिच की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और पिच क्यूरेटर को लेकर भी तीखी टिप्पणी की।

क्या बोले रहाणे?

मैच के बाद मीडिया से बातचीत में रहाणे ने कहा:

"स्पिनर्स के लिए कोई भी मदद नहीं थी। विकेट को लेकर काफी बातचीत हो चुकी है। अगर मैं अभी कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा। जो हमारे क्यूरेटर हैं, उनको बहुत पब्लिसिटी मिली, मुझे लगता है इससे वो खुश हैं।"

रहाणे ने साफ कहा कि वह अपनी शिकायतें सार्वजनिक मंच पर रखने के बजाय आईपीएल मैनेजमेंट के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे होम एडवांटेज के मुद्दे पर जो चाहें, वह लिख सकते हैं।

KKR को होम ग्राउंड पर झटके

KKR ने इस सीजन में ईडन गार्डेन में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें से दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। रहाणे इससे पहले भी पिच को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं, खासकर इसलिए क्योंकि उनकी टीम में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं। बावजूद इसके पिच से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही।

सूत्रों के मुताबिक, रहाणे ने क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से विशेष तौर पर स्पिन-अनुकूल पिच तैयार करने का अनुरोध किया था, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। सुजान ने पहले ही साफ कर दिया था कि जब तक वे हैं, ईडन गार्डेन की पिच में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।

सिर्फ KKR ही नहीं, LSG और CSK भी नाराज़

ईडन गार्डेन की तरह अन्य फ्रेंचाइजी भी अपने होम ग्राउंड की पिच को लेकर सवाल उठा चुकी हैं।

  • LSG के मेंटॉर जहीर खान ने पंजाब किंग्स से हार के बाद कहा था, “ऐसा लगा जैसे विरोधी टीम ने अपनी पिच खुद तैयार की हो।”
  • CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने चेपॉक की पिच को लेकर चिंता जताई और कहा कि पिछले कुछ सालों में उन्हें वहां कोई होम एडवांटेज नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद: अपूर्वा मुखीजा को रेप और मर्डर की धमकियां, सोशल मीडिया पर बढ़ती नफरत

लगातार आ रही शिकायतों के बाद यह सवाल उठता है कि क्या BCCI और IPL मैनेजमेंट पिच नीति पर फिर से विचार करेंगे? खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट की शिकायतें यह बताने के लिए काफी हैं कि होम ग्राउंड का सही उपयोग न हो पाना टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर रहा है।

अब देखना होगा कि क्या IPL इस मुद्दे पर कोई सख्त कदम उठाता है या फिर यह बहस यूं ही चलती रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular