HomeखेलPBKS ने IPL 2025 में रचा इतिहास, फिर भी कप्तानी और बल्लेबाज़ी...

PBKS ने IPL 2025 में रचा इतिहास, फिर भी कप्तानी और बल्लेबाज़ी बनी चिंता का विषयमुल्लांपुर

आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की, लेकिन इस जीत के बावजूद टीम की बल्लेबाज़ी और कप्तानी को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए इस मैच में PBKS ने केवल 111 रन बनाकर भी जीत हासिल कर ली—जो अब तक IPL इतिहास का सबसे छोटा सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया स्कोर बन गया है।

हालांकि ये जीत गेंदबाज़ों की शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत मिली, लेकिन टीम की बल्लेबाज़ी चिंता का विषय बनी रही। टॉप ऑर्डर ने कुछ हद तक जिम्मेदारी निभाई, जिसमें प्रियांश आर्य ने 22 और प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन बनाए। मगर इसके बाद मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया। मिडिल ऑर्डर की कमजोरी इस सीजन में बार-बार देखने को मिली है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और नेहल वढेरा जैसे नाम शामिल हैं। इस मैच में स्टोइनिस की जगह इंग्लिश बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन को मौका दिया गया, लेकिन वह भी केवल 2 रन ही बना सके।

KKR के लिए हर्षित राणा की गेंदबाज़ी निर्णायक रही। उन्होंने अपने स्पेल में शानदार वापसी करते हुए शुरुआती तीन विकेट झटके। इन तीनों कैचों को रमनदीप सिंह ने शानदार तरीके से लपका और पंजाब की बल्लेबाज़ी को गहरा झटका दिया। PBKS ने इस सीजन अब तक जो भी मैच जीते हैं, उसमें उनका टॉप ऑर्डर ही चमका है। मिडिल ऑर्डर की नाकामी उन्हें महंगी पड़ सकती है।

कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन में बल्ले से बेहद शांत नजर आए हैं। अब तक खेले गए 3 मैचों में उन्होंने सिर्फ 19 रन बनाए हैं, और KKR के खिलाफ तो खाता भी नहीं खोल सके। PBKS की रणनीति अय्यर पर जरूरत से ज्यादा निर्भर नजर आ रही है। जब उनका बल्ला नहीं चलता, तो पूरी टीम कमजोर दिखाई देती है। IPL जैसे प्रतिस्पर्धात्मक टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी पर इतनी निर्भरता खतरनाक साबित हो सकती है।

गेंदबाज़ी की बात करें तो युजवेंद्र चहल और मार्को येनसन हीरो साबित हुए। चहल ने 4 विकेट झटके जबकि येनसन ने 3 विकेट लेकर KKR की पारी को 95 रनों पर समेट दिया। अर्शदीप सिंह और मैक्सवेल ने भी सधी हुई गेंदबाज़ी की और टीम को 16 रन से जीत दिला दी।

PBKS का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से बेंगलुरु में होगा। टीम को जीत की लय बनाए रखने के लिए बल्लेबाज़ी में सुधार करना होगा, खासकर मिडिल ऑर्डर और कप्तान अय्यर के प्रदर्शन में।

यह भी पढ़ें:- “हर मस्जिद के नीचे मंदिर, तो हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ मिलेगा”—सपा सांसद रामजी लाल सुमन का बयान बना विवाद का कारण

इतिहास रचने के बावजूद, PBKS को अपनी कमजोरियों पर गंभीरता से काम करना होगा ताकि वे प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से टिके रह सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular