Homeखेलराशिद खान बने एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले...

राशिद खान बने एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अफगानिस्तान को भले ही एशिया कप 2025 में मंगलवार रात बांग्लादेश से 8 रन की करीबी हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन टीम के कप्तान राशिद खान ने इस मुकाबले में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया। राशिद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़कर एशिया कप टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

इस मैच से पहले राशिद खान के नाम 9 मैचों में 12 विकेट थे। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप टी20 के 6 मुकाबलों में कुल 13 विकेट झटके थे। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में राशिद ने सलामी बल्लेबाज सैफ हसन और मध्यक्रम के शमीम हौसेन को आउट कर दो महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके साथ ही अब राशिद के खाते में कुल 10 मैचों से 14 विकेट हो चुके हैं।

राशिद खान की इस उपलब्धि ने उन्हें एशिया कप टी20 के टॉप विकेट टेकर बना दिया है। अब वे भुवनेश्वर कुमार (13 विकेट) से आगे निकल गए हैं। इस सूची में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और यूएई के अमजद जावेद 12-12 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत के हार्दिक पंड्या के भी 12 विकेट हैं।

एशिया कप टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:

  • राशिद खान (अफगानिस्तान) – 14 विकेट
  • भुवनेश्वर कुमार (भारत) – 13 विकेट
  • वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) – 12 विकेट
  • अमजद जावेद (यूएई) – 12 विकेट
  • हार्दिक पंड्या (भारत) – 12 विकेट
  • मोहम्मद नवीद (यूएई) – 11 विकेट
  • अल-अमीन हुसैन (बांग्लादेश) – 11 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह (भारत) – 9 विकेट
  • तस्कीन अहमद (बांग्लादेश) – 9 विकेट
  • मोहम्मद नवाज (पाकिस्तान) – 9 विकेट

यह भी पढ़िए – CLT10 नोएडा: क्रिकेट के मंच पर चमका विंध्य का सितारा प्रिंस वर्मा

राशिद खान के लिए यह उपलब्धि अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है। भले ही उनकी टीम टूर्नामेंट के सुपर-4 में प्रवेश करने से चूक गई हो, लेकिन राशिद का प्रदर्शन उन्हें एशिया कप टी20 का सबसे सफल गेंदबाज बना चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular