ढाका (बांग्लादेश)।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका सोमवार को एक भयावह हादसे का गवाह बनी, जब सेना का एक ट्रेनिंग विमान दोपहर करीब 1:30 बजे नॉर्थ ढाका स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक छात्र भी शामिल है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और स्कूल परिसर में चीख-पुकार गूंजने लगी।
30 से ज्यादा गंभीर घायल भर्ती, डॉक्टरों की टीम अलर्ट पर
सेना के जनसंपर्क विभाग की पुष्टि के अनुसार, हादसा वायुसेना के F-7 BGI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट से हुआ, जो नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। यह विमान दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरने के महज 24 मिनट बाद नॉर्थ ढाका के व्यस्त शैक्षणिक परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इमारत से टकराते ही लगी भीषण आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान के टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और चारों ओर आग और धुएं का गुबार फैल गया। टक्कर के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिसकी लपटें कॉलेज की ऊपरी मंजिलों तक फैल गईं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इधर-उधर भाग रहे हैं, और कुछ छात्रों को अपने कपड़े से चेहरा ढककर निकलते हुए देखा गया।
आनन-फानन में शुरू हुआ बचाव कार्य, सेना ने संभाला मोर्चा
घटना के तुरंत बाद कॉलेज के शिक्षक और स्टाफ छात्रों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। एक टीचर ने बताया,
“मैंने कई घायल बच्चों को खुद उठाकर बाहर निकाला। कुछ की हालत इतनी गंभीर थी कि वे बोल भी नहीं पा रहे थे।”
सेना के जवान थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गए और घायल बच्चों को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाने लगे। क्योंकि मौके पर तुरंत एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाई, जवानों ने रिक्शा, वैन और निजी वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
8 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात, आग पर पाया गया काबू
फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक स्कूल की कई कक्षाएं बुरी तरह जल चुकी थीं।
तीन अलग-अलग अस्पतालों में हुई मौतें
द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में घायल एक छात्र की मौत ढाका मेडिकल कॉलेज में हुई, जबकि अन्य दो की मौत उत्तर आधुनिक मेडिकल कॉलेज और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में दर्ज की गई। इन मृतकों में एक शिक्षक भी शामिल हो सकता है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
30 से ज्यादा गंभीर घायल भर्ती, डॉक्टरों की टीम अलर्ट पर
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के निदेशक डॉ. मोहम्मद नसीरुद्दीन के अनुसार,
“30 से ज्यादा लोगों को हमारे अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें कई की हालत नाज़ुक है। विशेष तौर पर बच्चों के इलाज के लिए हमारी सीनियर टीम काम में लगी हुई है।”
अभी तक सामने नहीं आया कारण, जांच के आदेश
सेना और नागरिक उड्डयन विभाग ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे के वास्तविक कारण की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार यह तकनीकी गड़बड़ी या नेविगेशनल फेलियर का मामला हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- सोन नदी में फंसे 25 से ज्यादा गोवंशों को SDERF और होमगार्ड ने बचाया, जोखिम में डाली अपनी जान
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि सैन्य अभ्यास और प्रशिक्षण गतिविधियां रिहायशी व शैक्षणिक इलाकों के कितने करीब तक सुरक्षित हैं। फिलहाल, बांग्लादेश शोक में डूबा है, और देश की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।