Homeप्रदेशअशोकनगर: थाने में महिला कांस्टेबल से मारपीट, तीन लड़कियों पर हरिजन एक्ट...

अशोकनगर: थाने में महिला कांस्टेबल से मारपीट, तीन लड़कियों पर हरिजन एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज

अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें तीन युवतियों ने थाने में ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

घटना के बाद पीड़ित महिला कांस्टेबल की शिकायत पर तीनों लड़कियों के खिलाफ हरिजन अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST एक्ट) समेत शासकीय कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

सड़क से थाने तक हंगामा

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात चंदेरी थाना क्षेत्र के किला कोठी इलाके में ये तीनों लड़कियां एक युवक के साथ मारपीट कर रही थीं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव किया और लड़कियों को थाने ले आई। लेकिन थाने पहुंचते ही लड़कियों ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीनों लड़कियां महिला कांस्टेबल से गाली-गलौज करते हुए उसे बाल पकड़कर मारती-पीटती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, वे ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों को भी गंदी-गंदी गालियां देती सुनी जा सकती हैं।

घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। आमजन ने महिला कांस्टेबल के साथ हुई बदसलूकी पर नाराजगी जताई और आरोपित लड़कियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

चंदेरी थाने के प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला कांस्टेबल की शिकायत पर तीनों युवतियों के खिलाफ SC/ST एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज, मारपीट जैसी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़िए:- गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, वॉशिंगटन सुंदर की पारी पर कैच विवाद

उधर, यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है जब मध्य प्रदेश की तीन स्पोर्ट्स अकादमियों पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। राज्य सरकार इन अकादमियों की समीक्षा कर रही है और जल्दी ही इन पर कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में यह घटना राज्य की कानून व्यवस्था और युवाओं के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular