Homeप्रदेशउत्तराखंड में 17 जगहों के नाम बदले गए

उत्तराखंड में 17 जगहों के नाम बदले गए

उत्तराखंड के चार जिलों में कुल 17 जगहों का नाम बदला गया है। इनमें हरिद्वार में दस, देहरादून में चार, नैनीताल में दो और उधम सिंह नगर में एक स्थान शामिल हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 31 मार्च को इसकी घोषणा की।

उत्तराखंड में 17 जगहों के नाम बदले गए

सीएम द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, हरिद्वार के औरंगज़ेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गजीवाली का नाम बदलकर आर्य नगर, चांदपुर का नाम बदलकर ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जाट का नाम बदलकर मोहनपुर जाट, खानपुर का नाम बदलकर श्री कृष्णपुर, खानपुर कुरसाली का नाम बदलकर अंबेडकर नगर, इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर, अकबरपुर फजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर, आसफनगर का नाम बदलकर देव नारायण नगर और सलेमपुर राजपूताना का नाम बदलकर शूरसेन नगर कर दिया गया है।

देहरादून जिले में मियांवाला को अब रामजीवाला, पीरवाला को अब केसरी नगर, चांदपुर खुर्द को अब पृथ्वीराज नगर और अब्दुल्लापुर को अब दक्ष नगर के नाम से बुलाया जाएगा। इसी तरह नैनीताल जिले में नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग और पनचक्की-आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरु गोलवलकर मार्ग हो गया है। उधम सिंह नगर जिले की सुल्तानपुर पट्टी का नया नाम कौशल्यापुरी है।

यह भी पढ़ें:-  सीधी: रास्ते के विवाद में बुजुर्ग पर हमला, पैर टूटा

गौरतलब है कि समय-समय पर कई संगठन सड़कों और शहरों के ब्रिटिशकालीन नाम बदलकर भारतीय संस्कृति पर आधारित नाम रखने की मांग करते आए हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश में कई जगहों का नाम बदला गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular