भोपाल
देशभर में आज आज़ादी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) कार्यालय में भी ध्वजारोहण का आयोजन हुआ। लेकिन इस कार्यक्रम का एक वीडियो जब मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस की फेसबुक आईडी से शेयर किया गया, तो सियासत में तूफान मच गया। दरअसल, पोस्ट में लगाए गए हैशटैग में “Independence Day Pakistan” का भी उल्लेख कर दिया गया था।
मंत्री विश्वास सारंग का हमला
इस विवाद को लेकर प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा— “पाकिस्तान परस्ती कांग्रेस के डीएनए में है। भारत के स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान को शुभकामनाएं देता कांग्रेस का युवा विंग। यही है कांग्रेस की मानसिकता और पाकिस्तान के प्रति प्रेम।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा पाकिस्तान परस्ती की रही है। “राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलकर अपनी राजनीति चमकाते हैं। कभी ऑपरेशन सिंदूर का विरोध करते हैं, कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं। आज उनकी मानसिकता एमपी यूथ कांग्रेस के फेसबुक पोस्ट के जरिए साफ हो गई है।”
कांग्रेस की सफाई
हालांकि, इस पूरे मामले पर कांग्रेस की ओर से तकनीकी गलती का हवाला दिया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वीडियो अपलोड करते समय सोशल मीडिया हैंडल ने ऑटो हैशटैग का इस्तेमाल किया था, जिससे यह विवाद खड़ा हुआ। कांग्रेस ने इस घटना को भाजपा का मुद्दा बनाने का प्रयास बताया और कहा कि भाजपा जनता का ध्यान असली समस्याओं से हटाने के लिए ऐसे विवादों को हवा देती है।
सियासत गरमाई
स्वतंत्रता दिवस जैसे मौके पर हुए इस सोशल मीडिया विवाद ने प्रदेश की सियासत को और गरमा दिया है। भाजपा कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही, वहीं कांग्रेस इसे तकनीकी त्रुटि बताकर बचाव की मुद्रा में है।
यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद खड़ा हुआ हो। इससे पहले भी कई बार पार्टी के आधिकारिक अकाउंट्स से हुए पोस्ट पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़िए – सीधी जिला अस्पताल में लापरवाही का बड़ा खुलासा – 21 वर्षीय युवती को लगाई गई एक्सपायरी दवाई, प्रशासन पर उठे सवाल
फिलहाल, “Independence Day Pakistan” वाले हैशटैग को लेकर मामला तूल पकड़ चुका है और आने वाले दिनों में यह प्रदेश की राजनीति में और हलचल मचा सकता है।