कमर्जी, सीधी: शनिवार शाम 4 बजे थाना कमर्जी अंतर्गत ग्राम कमर्जी में विश्वकर्मा परिवार एक दूसरे के खिलाफ लाठी डंडा लेकर पहुंचे। जमीनी विवाद को लेकर गंभीर मार पीट हुई, जिसमे दर्जनों घायल हो गए है। इसमें फरियादी सत्यनारायण पिता जगन्नाथ, वीर नारायण पिता जगन्नाथ, वंश गोपाल पिता जगन्नाथ, सब लाल पिता जगन्नाथ ,अमर बहादुर पिता जगन्नाथ,अजय पिता जगन्नाथ, मीरापति वीर नारायण यह सभी हुए घायल हुए| किसी का हाथ टूटा तो किसी का सर फट गया है। सीधी जिला चिकित्सालय में सभी का इलाज चल रहा है |https://youtu.be/Yw9Mx4pySdY?feature=shared
वहीं मारपीट करने वालों में शिव प्रसाद पिता महेश, इंद्रपाल पिता महेश, हरिकेश पिता महेश विश्वकर्मा, द्वारिका पिता मानबहोर विश्वकर्मा, हरिहर पिता मनबहोर, रभुवन पिता मनबहोर, ऋषिमुनि पिता मनबहोर सभी शामिल हैं|https://sidhi.mppolice.gov.in/
17 7.2024 को फरियादी द्वारा थाना कमर्जी पहले से शिकायत दर्ज कराई थी
सबसे खास बात ये की इसकी शिकायत 17 जुलाई को ही की गई थी, पर पुलिस के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया, और इसी लापरवाही का नतीजा है की इतने लोग अस्पताल में गंभीर रूप से घायल पड़े है। जिसमें कुछ लोगों को रीवा रेफर कर दिया गया |ऐसा खून खच्चर हुआ है की तस्वीर देख के दिल दहल जाए।https://sidhi.mppolice.gov.in/