Homeप्रदेशकुसमी में सांसद और विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कार्यक्रमों की...

कुसमी में सांसद और विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कार्यक्रमों की गुणवत्ता पर उठे सवाल

सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र में आरईसी की सीएसआर योजना के तहत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित करने के लिए आयोजित शिविरों में भारी गड़बड़ी और अनियमितताएं सामने आई हैं। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने इन आयोजनों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कार्यक्रम में अपेक्षित भीड़ और लाभार्थियों की अनुपस्थिति को लेकर दोनों नेताओं ने मंच से ही अधिकारियों पर सवाल उठाए।

कार्यक्रमों की गुणवत्ता पर उठे सवाल

कुसमी में आयोजित इस शिविर में उपस्थिति और आयोजन की गुणवत्ता पर गहरी चिंता जताई गई। विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने मंच से ही सांसद से माफी मांगते हुए कहा कि यहां मौजूद लाभार्थियों की संख्या बहुत कम थी, और कार्यक्रम महज एक औपचारिकता बनकर रह गया। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अधिकारियों को सख्त फटकार लगाते हुए कहा कि जबावदेही तय की जानी चाहिए ताकि इस तरह के आयोजनों में सुधार हो सके और वे प्रभावी ढंग से संचालित हो सकें।

सूचना की कमी और आयोजनों की अव्यवस्था

इस आयोजन के बारे में ग्राम पंचायत स्तर पर कोई सूचना नहीं दी गई थी, जिससे कार्यक्रम में केवल नाममात्र के हितग्राही ही उपस्थित हो सके। अगर यह जानकारी सही समय पर पंचायत स्तर तक पहुंचाई जाती तो अधिक संख्या में ग्रामीण और लाभार्थी आयोजन में शामिल हो सकते थे।

बजट को डकारने की आशंका

सूत्रों का कहना है कि विभाग द्वारा शासन स्तर से प्राप्त बजट को बिना सही तरीके से खर्च किए, कार्यक्रमों की औपचारिकता पूरी करने के लिए आनन-फानन में शिविर आयोजित किए गए। इससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या यह आयोजन केवल बजट को डकारने के प्रयास थे। यदि इस मामले की गहन जांच की जाती है तो यह स्पष्ट हो सकता है कि विभाग ने इस तरह की गतिविधियों को क्यों बढ़ावा दिया।

यह भी पढ़ें:-  पर्यटन नगरी मांडू में अधेड़ महिला से गैंगरेप, कांग्रेस नेता के बेटे पर मामला दर्ज

ग्रामीणों का मानना है कि अगर आयोजनों के बारे में सही जानकारी दी जाती, तो वे जरूर कार्यक्रमों में शामिल होते, चाहे उन्हें किसी लाभ की प्राप्ति होती या नहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular