Homeप्रदेशघरेलू कलह ने छीनी खाकी की जान,प्रधान आरक्षक सबिता साकेत की पति...

घरेलू कलह ने छीनी खाकी की जान,प्रधान आरक्षक सबिता साकेत की पति ने की निर्मम हत्या

सीधी। जिले के पुलिस लाइन परिसर से मंगलवार तड़के एक हृदयविदारक वारदात सामने आई। घरेलू विवाद के चलते एक महिला प्रधान आरक्षक की जान चली गई। सोमवार देर रात करीब तीन बजे पति ने गुस्से में आकर बेसबॉल बैट से पत्नी पर लगातार प्रहार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान 38 वर्षीय सबिता साकेत के रूप में हुई है, जो इस समय कमर्जी थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबिता और उनके पति वीरेंद्र साकेत (40) के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ था। रोजमर्रा के विवाद ने बीती रात खतरनाक रूप ले लिया। झगड़े के दौरान आरोपी ने सबिता पर बेरहमी से हमला किया और फिर घटनास्थल से फरार हो गया।

मंगलवार सुबह जब वारदात की जानकारी मोहल्ले में फैली तो लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

इस दर्दनाक घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। जहां एक ओर परिवार उजड़ गया, वहीं खाकी वर्दी ने अपनी निष्ठावान सिपाही को खो दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular