Homeप्रदेशचंद्रेह आयुर्वेदिक औषधालय में लापरवाही का ताला, ग्रामीणों को नहीं मिल रही...

चंद्रेह आयुर्वेदिक औषधालय में लापरवाही का ताला, ग्रामीणों को नहीं मिल रही स्वास्थ्य सेवाएं

सीधी। जिले के चंद्रेह स्थित शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। मीडिया टीम जब बुधवार को औषधालय पहुंची, तो दोपहर 12 बजे तक ताला बंद मिला, जबकि सरकारी समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है। इस लापरवाही से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।

सूत्रों के अनुसार, औषधालय में पदस्थ राजेश कोरी (कंपाउंडर), शीतला प्रसाद मिश्रा (दवा साज) और सुशीला साकेत (सफाईकर्मी) में से कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। ग्रामीण मनसुख लाल रजक ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजेश कोरी खुद को डॉक्टर बताकर आते हैं और औषधालय खोलते ही शराब पीने चले जाते हैं। शिकायत करने पर वे ग्रामीणों को धमकाते हैं।

एक अन्य ग्रामीण विकास सिंह ने बताया कि औषधालय के खुलने-बंद होने का कोई निश्चित समय नहीं है। मरीजों को अक्सर दवा नहीं मिलने का बहाना बना दिया जाता है कि “ऊपर से दवा नहीं आई है।”

ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है। पूर्व में भी शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर योग्य स्टाफ की नियुक्ति की जाए ताकि लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

मुख्य आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एन. प्रजापति ने बताया कि “मामला संज्ञान में लिया गया है, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

RELATED ARTICLES

Most Popular