Homeप्रदेशचुरहट में जन अधिकार आंदोलन: बारिश भी नहीं रोक पाई जनता की...

चुरहट में जन अधिकार आंदोलन: बारिश भी नहीं रोक पाई जनता की हुंकार, अजय सिंह बोले – “अब अन्याय नहीं सहेंगे”

मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को जन अधिकार आंदोलन के तहत कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। भारी बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में ग्रामीणों, कार्यकर्ताओं और महिलाओं की मौजूदगी ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जनता के आक्रोश को स्पष्ट रूप से दिखा दिया। इस आंदोलन का नेतृत्व पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चुरहट विधायक अजय सिंह ‘राहुल भैया’ ने किया।

चुरहट ब्लॉक कांग्रेस और रामपुर ब्लॉक कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह, वरिष्ठ नेता जगत बहादुर सिंह, रूप शाह बैगा, राजकुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आंदोलन में क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर कलेक्टर सीधी के नाम 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया और शीघ्र निराकरण की मांग की गई।

जनता के मुद्दों पर उठी एकजुट आवाज

ज्ञापन में मुख्य रूप से बिजली संकट, बाणसागर और गुलाब सागर परियोजनाओं से विस्थापन, खाद-बीज की कमी, प्रधानमंत्री आवास योजना में पारदर्शिता, मध्यान भोजन की गड़बड़ियां, राशन वितरण में सुधार, बीपीएल सूची में नाम जोड़ना और हटाए गए नामों को पुनः जोड़ना, आवारा पशुओं से किसानों की परेशानी, पेयजल संकट और आदिवासी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया।

विधायक अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार पूरी तरह भ्रष्ट और असंवेदनशील हो चुकी है। चुरहट की जनता वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है, लेकिन सरकार और प्रशासन नींद में हैं। अगर हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो अगला आंदोलन और भी व्यापक और उग्र होगा।”

राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप

अजय सिंह ने प्रशासन पर भाजपा नेताओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि “अगर राजनीतिक बदले की भावना से काम करने की प्रवृत्ति नहीं रोकी गई, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। लोकतंत्र में प्रतिशोध की राजनीति को जनता कभी स्वीकार नहीं करती। कांग्रेस की सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया, लेकिन आज हालात इसके उलट हैं।”

उन्होंने साफ तौर पर प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर ज्ञापन में उल्लिखित मांगों का शीघ्र और संतोषजनक समाधान नहीं होता, तो आंदोलन की अगली कड़ी और बड़ी होगी। “यह लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता की है और हम इसे आखिरी दम तक लड़ेंगे,” उन्होंने कहा।

बरसात में भी दिखा जनसमर्थन

गत दिनों से जिले में मूसलधार बारिश जारी है। इसके चलते सोशल मीडिया पर यह आशंका जताई जा रही थी कि आंदोलन में भीड़ नहीं जुटेगी। लेकिन मंगलवार को भारी बरसात के बावजूद चुरहट में हजारों लोग अजय सिंह के समर्थन में सड़कों पर उतर आए। इससे यह स्पष्ट हो गया कि चुरहट की जनता अपने विधायक के साथ खड़ी है और अपने अधिकारों की लड़ाई में पीछे हटने वाली नहीं है

जन आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं, जो क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, पानी की कमी और बच्चों की शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को लेकर बेहद आक्रोशित दिखीं।

यह भी पढ़ें:- सोन नदी में फंसे 25 से ज्यादा गोवंशों को SDERF और होमगार्ड ने बचाया, जोखिम में डाली अपनी जान

इस जन आंदोलन ने सरकार को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि चुरहट की जनता अब चुप नहीं बैठेगी। चाहे बारिश हो या राजनीतिक दबाव, जनता अपने हक की लड़ाई लड़ेगी और उसके लिए अजय सिंह ‘राहुल भैया’ जैसे नेता उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस चेतावनी को कितना गंभीरता से लेता है और समस्याओं के समाधान की दिशा में कौन से ठोस कदम उठाए जाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular