जानकारी के अनुसार 27/6/2024 को आम जन शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन किया गया था।
जिसमें सीधी,सिहावल,मझौली,कुसमी, रामपुर नैकिन के सभी जन शिक्षक उपस्थित थे इस बैठक का उद्देश्य नए अध्यक्ष का चुनाव था। सभी जन शिक्षक की उपस्थिति में विचार कर अल्केश कुमार पांडे जन शिक्षक बेलदह ब्लॉक रामपुर नैकिन का नाम सीधी अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया गया था। जिसको सभी की सहमति स्वीकृत लिया गया ।
इस जन सभा में अल्केश कुमार पांडे के नाम अध्यक्ष पद के लिए शेषमड़ी तिवारी के द्वारा दिया गया था। इसका समर्थन योगेश पांडे जन शिक्षक के द्वारा किया गया था।
इस पूरी जनसभा में बनी कार्यकारी के सभी सदस्यों पद हेतु निर्विरोध चयन किया गया ।
सीधी जिला उपाध्यक्ष के रूप में बबलू सिंह सिहावल जन शिक्षा को मनोनीत किया गया। मनो नायान की अगली श्रेणी में धीरज सचिव मोहनलाल महासचिव और सदस्य के रूप में रामानुज पटेल ,वीरेंद्र सिंह ,प्रमोद पांडे ,महेंद्र गुप्ता ,गोविंद विश्वकर्मा ,डॉक्टर शशिकांत शुक्ला ,अशोक कुमार दहिया, ज्योति निगम, उमेश कुमार ,नरेंद्र प्रसाद पनिका ,रंगनाथ पटेल ,राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी बैठक में सभी जन शिक्षक उपस्थित रहे।