Homeप्रदेशनीमच में बीजेपी के स्थानीय विधायक ने पुलिस मनमानी का किया विरोध,...

नीमच में बीजेपी के स्थानीय विधायक ने पुलिस मनमानी का किया विरोध, काफ़ी समय से चल रही थी पुलिस की मनमानी

नीमच:- ट्रैफिक पुलिस की मनमानी के चलते काफी ज्यादा शिकायत ऐसा मैं आ रही थी। जिसके बात विधायक ने इस मामले को लेकर पुलिस कर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी दी इसके बाद पुलिस कर्मियों ने विधायक के सामने हाथ जोड़ें। आसपास के किसान जो बाइक से आते जाते हैं और ग्रामीण यातायात पुलिस का शिकार होते हैं कई बार बिना वजह की है उनको भुगतान देना पड़ता था।

Dilip Singh Parihar

उड़े भारत में यातायात नियमों को लेकर काफी लोग शायद होते हैं कई बार लोगों को समझा कर उन्हें छोड़ दिया जाता है लेकिन नीमच शहर के हाईवे पर यातायात नियमो को लेकर पुलिस की दादागिरी जारी है जब चाहे जीते सोकर उठा चालान कर देते हैं जिसके बाद वहां के विधायक दिल सिंह परिहार का वादे जाना हुआ से बाद जो कुछ हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बरस विधायक ग्रामीण के घर भेज रहे थे। सिद्धांत बाहर चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस ने दो व्यक्तियों को रोका कल लोगे इनकी हो रही दिल्ली की चेकिंग से परेशान हो रहे थे यत देखकर विधायक ने अपना काफिला रोका नीचे उतरे सीधे वहां मौजूद यातायात पुलिस के लोगो के पास गए । रोके लोगो को क्यू रोका पूछा और। फटकार लगाने लगे। उन्होंने कहा भोले भाले लोगो को रोक के परेशान करते है। मनमानी करते हो चाहे दो लोग ही है तब पर भी रोक कर परेशानकिया गया

ट्रैफिक पुलिस को विधायक के द्वारा लगी फटकार

विधायक ने कहा कि अगर को इस 3 लोग एक साथ एक बाइक पर सवार है तो रोको पर अगर कोई दो नोट जा रहे तो उन्हें रोकर परेशान क्यों करते हो । विधायक की फटकार सुनकर लोग खड़े हाथ जोड़ने लगे जीरो का गया था वह ने विधायक समर्थन पाकर पुलिस से अपनी भड़ास भी निकाला शुरू कर दिया नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार घटना का वीडियो चर्चा का विषय पर हुआ है क्या यह सही था या गलत कॉमेंट में राय दे। https://www.facebook.com/mladilipsinghpariharnmh229/?locale=hi_IN

RELATED ARTICLES

Most Popular