नीमच:- ट्रैफिक पुलिस की मनमानी के चलते काफी ज्यादा शिकायत ऐसा मैं आ रही थी। जिसके बात विधायक ने इस मामले को लेकर पुलिस कर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी दी इसके बाद पुलिस कर्मियों ने विधायक के सामने हाथ जोड़ें। आसपास के किसान जो बाइक से आते जाते हैं और ग्रामीण यातायात पुलिस का शिकार होते हैं कई बार बिना वजह की है उनको भुगतान देना पड़ता था।
उड़े भारत में यातायात नियमों को लेकर काफी लोग शायद होते हैं कई बार लोगों को समझा कर उन्हें छोड़ दिया जाता है लेकिन नीमच शहर के हाईवे पर यातायात नियमो को लेकर पुलिस की दादागिरी जारी है जब चाहे जीते सोकर उठा चालान कर देते हैं जिसके बाद वहां के विधायक दिल सिंह परिहार का वादे जाना हुआ से बाद जो कुछ हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बरस विधायक ग्रामीण के घर भेज रहे थे। सिद्धांत बाहर चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस ने दो व्यक्तियों को रोका कल लोगे इनकी हो रही दिल्ली की चेकिंग से परेशान हो रहे थे यत देखकर विधायक ने अपना काफिला रोका नीचे उतरे सीधे वहां मौजूद यातायात पुलिस के लोगो के पास गए । रोके लोगो को क्यू रोका पूछा और। फटकार लगाने लगे। उन्होंने कहा भोले भाले लोगो को रोक के परेशान करते है। मनमानी करते हो चाहे दो लोग ही है तब पर भी रोक कर परेशानकिया गया
ट्रैफिक पुलिस को विधायक के द्वारा लगी फटकार
विधायक ने कहा कि अगर को इस 3 लोग एक साथ एक बाइक पर सवार है तो रोको पर अगर कोई दो नोट जा रहे तो उन्हें रोकर परेशान क्यों करते हो । विधायक की फटकार सुनकर लोग खड़े हाथ जोड़ने लगे जीरो का गया था वह ने विधायक समर्थन पाकर पुलिस से अपनी भड़ास भी निकाला शुरू कर दिया नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार घटना का वीडियो चर्चा का विषय पर हुआ है क्या यह सही था या गलत कॉमेंट में राय दे। https://www.facebook.com/mladilipsinghpariharnmh229/?locale=hi_IN