भिंड। जुलाई महीना आते ही स्कूल का नया सत्र शुरू होता है, और उसके साथ स्कूलों की फीस और पाठन पाठन की सामग्री को लेकर शिकायते भी आने लगती है हर जगह है, ऐसी ही शिकायत आई है मध्यप्रदेश की भिंड जिले से, मेहनतकश पिता की कमर स्कूल की किताबों के बोझ से टूट गई। मामला भिंड के हलवाई खाने का है, जहां रहने वाले इमदाद खान पेशे से कारपेंटर हैं. दिन भर की मजदूरी से ₹500 कमाकर परिवार का गुजारा करने वाले इमदाद खान के लिए बेटे अदनान की स्कूल की किताबें खरीदना किसी चुनौती से कम नहीं था।
अदनान पास के सानिध्य विद्या निकेतन स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है. स्कूल की ओर से किताबों की एक पर्ची थमाई गई, जिसमें सुविधा बुक सेंटर का नाम लिखा था और निर्देश दिया गया था कि किताबें वहीं से खरीदी जाएं।
किताबों की कीमत ने बढ़ाई मुश्किलें : इमदाद जब किताबें लेने पहुँचे तो पूरा सिलेबस ₹2130 का निकला. जेब में ₹2500 लेकर गए इमदाद के लिए ₹500 की नोटबुक खरीदना भी जरुरी था, पर पैसे कम पड़ गए. दुकानदार से कीमत कम करने की गुहार लगाई, पर कोई फायदा नहीं हुआ. मजबूरन इमदाद ने ₹2130 में सिलेबस खरीदा और बिल लेकर सीधे कलेक्टर के पास पहुँच गए।
कलेक्टर से लगाई गुहार : इमदाद ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि उनकी आमदनी मुश्किल से घर का खर्च चला पाती है. स्कूल की किताबों की इतनी ज्यादा कीमत उनके लिए एक बड़ा बोझ है. उन्होंने कलेक्टर से इस मामले में हस्तक्षेप करने और स्कूल प्रशासन से बात करके किताबों की कीमत कम करवाने की मांग की ।
मामले की जांच के आदेश : कलेक्टर ने शिकायत सुनते ही स्कूल को नोटिस भेज दिया और पूरी छानबीन होने तक स्कूल की मान्यता निरस्त कर दी है।उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि इस तरह की मनमानी किसी भी स्कूल को नहीं करने दी जाएगी और बच्चों की पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्कूल संचालिका ने क्या जवाब दिया
जब स्कूल संचालिका से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की स्कूल की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नही है, और अगर बात आई तो हम अपनी बात जरूर स्पष्ट करेंगे।