सीधी: राष्ट्रीय स्तर से लेकर मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले एवं परीक्षाओं के पेपर लीक और घोटाले को ध्यान में रखते हुए, जिला युवा कांग्रेस सीधी द्वारा शहर के गांधी चौक में सत्याग्रह आंदोलन एवं 24 घंटे का उपवास आयोजित किया गया। इसके उपरांत युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने समापन कराया। इस दौरान वहां उपस्थित युवा जोश से भरे हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं स्वतंत्र रूप से पहुंचे शहर के बेरोजगार युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन कहा कि भाजपा सरकारों ने युवाओं ने के भविष्य के साथ खिलवाड करने का काम किया है।https://www.facebook.com/MPYCSidhi/
भाजपा राज में नर्सिंग महाघोटाला हुआ है जिससे लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो गया है। इसका असर छात्रों के भविष्य के साथ साथ उनके पूरे परिवार पर पड़ा है भाजपा ने शिक्षा माफियाओं के इशारे पर छात्रों को दर-दर भटकने को मजबूर कर दिया है। हम इसकी लड़ाई संदन से लेकर सड़क तक लड़ेंगे। https://www.facebook.com/MPYCSidhi/
यादव ने कहा जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलेगा तब तक नर्सिंग घोटाले की गूंज प्रदेश में गूंजती रहेगी। बताते चलें कि युवा कांग्रेस के इस 24 घंटे तक चलने वाले सत्याग्रह एवं उपवास का समर्थन करने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के साथ सम्पूर्ण जिले के सभी वरिष्ठ नेता गणपहुंचे थे। जिन्होंने नर्सिंग घोटाले के पीड़ित छात्रों की लड़ाई लड़ने का आश्वासन वहा उपस्थित युवा कांग्रेस और जिले के बेरोजगार युवकों को दिया।
योग्य युवाओं का भविष्य माफियाओं के हांथ बेंच रही है सरकार: दादू
इनकी रही विशेष उपस्थिति
सत्याग्रह समापन में जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह , प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ,जिला महामंत्री दिलीप , सरपंच अश्वनी सिंह परिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज सिंह जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू ,महामंत्री शिवम मिश्रा, दीपक मिश्रा ,विजय सिंह ,कमलेंद्र सिंह अजीत सिंह , यथार्थ कामदार हिमांशु गुप्ता सहित सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ता आमजन उपस्थित पहुंचे |