मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है वहां के कई नदी डाले उफान का मौसम विभाग ने इस कोई चेतावनी लगातार दे रहा है। मध्य प्रदेश में मौसम भागने की सैर पर सादा बारिश का वर्मा लगाया है। उसी हिसाब से रेड और येलो अलर्ट बेचारी की है
मध्य प्रदेश के रायसेन होशंगाबाद कटनी छिंदवाड़ा सिवनी खरगोन ओरछा आदि जिलों में बारिश के हाई अलर्ट पर हैं। सतना सीधी सिंगरौली और रीवा में कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है इसकी वजह से यहां के कई नाले तूफान पर है जिस पल को पार करने के दौरान पैदल या फिर वाहन चालक नदी की तेज धार का शिकार बनते जा रहे हैं। कई जिलों के लोग इसकी चपेट में भी आए हैं और ज्यादातर जगहों पर नदी नालों को उफान पर देखा गया है। https://mausam.imd.gov.in/hindinew/indexhi.php
अपील
ऐसे में मौसम विभाग ने अपील की है जिसके भी आसपास नदी नाले उफान पर हो या पानी का जमाओ हो जहां फूल सुपर पानी बह रहा हो वहां थोड़ा ध्यान दें और समझकर उसको पार करें जिससे उनकी जान पर कोई खतरा ना आए। मानसून मध्य प्रदेश में जमकर बरस रहा है