Homeप्रदेशरहस्यमय तरीके से गायब हुई अर्चना तिवारी ने की परिजनों से बातचीत,...

रहस्यमय तरीके से गायब हुई अर्चना तिवारी ने की परिजनों से बातचीत, पुलिस जांच में आया नया मोड़

इंदौर
इंदौर से कटनी के लिए ट्रेन से निकली अर्चना तिवारी के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला अब नया मोड़ ले चुका है। घटना के 13 दिन बाद अर्चना ने आखिरकार अपने परिजनों से फोन पर बातचीत की है। यह खुलासा उसके मुंहबोले भाई दिव्यांशु मिश्रा ने किया। दिव्यांशु ने बताया कि अर्चना ने फोन कर भरोसा दिलाया कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। इस सूचना के बाद परिवार ने राहत की सांस ली है, लेकिन यह अब भी साफ नहीं हो पाया है कि वह इस समय कहां है।

ग्वालियर में होने के मिले सुराग

इस मामले में जांच कर रही जीआरपी ग्वालियर को अर्चना के ग्वालियर में होने के कुछ सुराग मिले हैं। जीआरपी थाने में पदस्थ एएसआई एच.एन. सिंह ने पुष्टि की है कि युवती की लोकेशन ग्वालियर के आसपास मिली है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है।

आरक्षक राम तोमर पर शक

इसी बीच बड़ा खुलासा तब हुआ जब ग्वालियर की झांसी रोड थाना पुलिस ने आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लिया। जांच में सामने आया कि राम तोमर ने ही अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन टिकट बुक कराया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कॉल डिटेल्स की जांच में यह साफ हुआ कि अर्चना और राम तोमर कई दिनों से लगातार संपर्क में थे। दोनों के बीच कई बार लंबी बातचीत भी हुई है। यही नहीं, टिकट बुकिंग का लिंक भी राम तोमर से जुड़ा हुआ है।

मोबाइल जब्त, फोरेंसिक जांच जारी

ग्वालियर पुलिस ने राम तोमर का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को शक है कि अर्चना की गुमशुदगी की कड़ियों में राम तोमर की भूमिका अहम हो सकती है।

जांच के लिए कई जिलों में फैला जाल

इस मामले में जीआरपी ने बीते एक सप्ताह से कटनी, भोपाल और इंदौर में लगातार जांच की है। अब ग्वालियर पुलिस की मदद से मिले नए सुरागों ने मामले को और जटिल बना दिया है।

एडिशनल एसपी ने कहा कि सभी एंगल से जांच की जा रही है और जैसे ही पूरी जांच पूरी होगी, पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

परिवार अब भी दहशत में

भले ही अर्चना ने परिजनों को अपनी सुरक्षा का भरोसा दिया हो, लेकिन उसकी सही लोकेशन और हालात की जानकारी न होने से परिवार अब भी चिंता और दहशत में है। परिजन लगातार पुलिस से ठोस कार्रवाई और अर्चना की सुरक्षित वापसी की गुहार लगा रहे हैं।

यह भी पढ़िए – सीधी जिला अस्पताल में लापरवाही का बड़ा खुलासा – 21 वर्षीय युवती को लगाई गई एक्सपायरी दवाई, प्रशासन पर उठे सवाल

यह पूरा मामला न सिर्फ एक गुमशुदगी का है, बल्कि पुलिस के एक आरक्षक से जुड़े होने के कारण गंभीर सवाल भी खड़े कर रहा है। आने वाले दिनों में पुलिस की जांच इस रहस्यमयी केस का सच सामने लाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular