Homeप्रदेशराहुल गांधी का बड़ा बयान: जातीय जनगणना को कोई ताकत नहीं रोक...

राहुल गांधी का बड़ा बयान: जातीय जनगणना को कोई ताकत नहीं रोक सकती

पटना: बिहार की राजधानी पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “दुनिया की कोई शक्ति जातीय जनगणना से नहीं रोक सकती।”

‘सवर्ण नहीं तो सेकेंड क्लास सिटिजन’

राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप सवर्ण नहीं हैं तो इस देश में आपको दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता है। उन्होंने जातीय जनगणना को एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए आरोप लगाया कि इसी वजह से आरएसएस और भाजपा इसे रोकना चाहती हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब बिहार में पूरी ताकत से काम करेगी और कमजोर वर्गों—EBC, OBC, दलित, महादलित और गरीब जनरल कास्ट के लोगों को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए काम करेगी। उन्होंने माना कि पहले कांग्रेस बिहार में प्रभावी तरीके से काम नहीं कर पाई, लेकिन अब पूरी ऊर्जा से जुटेगी।

तेलंगाना का उदाहरण देकर हमला

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने जातीय जनगणना कराई है और वहां अब जाति से आगे की सामाजिक जानकारी उपलब्ध है। उन्होंने दावा किया कि वहां के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, जिससे साबित होता है कि कैसे 5 प्रतिशत लोग देश चला रहे हैं जबकि शोषित वर्ग हाशिये पर है।

यह भी पढ़िए:-  दुर्ग में मासूम की रहस्यमयी मौत: कन्या भोज से लौटते वक्त कार में मिला शव

राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही कांग्रेस को तेलंगाना में आंकड़े मिले, उन्होंने आरक्षण बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 प्रतिशत आरक्षण की ‘फेक दीवार’ नहीं गिराएंगे, तो कांग्रेस खुद इसे गिराकर दम लेगी।

बिहार में आगामी चुनावों को देखते हुए कांग्रेस आक्रामक रणनीति अपना रही है और कन्हैया कुमार के नेतृत्व में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के जरिए जनसमर्थन जुटा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular