रीवा।
स्वच्छता की रैंकिंग में रीवा ने इतिहास रच दिया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देशभर में पांचवां स्थान और ‘गार्बेज फ्री सिटी’ में 5 स्टार रेटिंग मिलने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर शुक्रवार को शहर ने एकजुट होकर जश्न मनाया। नगर निगम द्वारा आयोजित ‘धन्यवाद रीवा – आभार यात्रा’ में शहरवासियों, स्कूली बच्चों, सफाई मित्रों और जनप्रतिनिधियों ने पूरे जोश और गर्व के साथ हिस्सा लिया।
कॉलेज चौराहे से शुरू हुई यह यात्रा शिल्पी प्लाजा होते हुए नगर निगम कार्यालय तक निकाली गई। यात्रा को नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडे, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह और आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सफाई मित्रों को सम्मान, नागरिकों को मिला संदेश
रैली के दौरान सफाई कर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और नागरिकों को जैविक खाद व कपड़े के थैले वितरित किए गए। स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाते हुए कचरा पृथक्करण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बचाव और स्वच्छ आदतों को अपनाने का आह्वान किया गया।
नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडे ने इस सफलता का श्रेय रीवा की जनता और सफाई मित्रों को देते हुए कहा, “यह सिर्फ एक शुरुआत है, अब हमारी मंज़िल देश में पहला स्थान पाना है।”


प्रशासनिक सराहना और भविष्य की योजना
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने भी सफाई मित्रों की सराहना करते हुए कहा, “आप सभी के समर्पण और मेहनत ने रीवा को ये मुकाम दिलाया है। अगर हम यही जोश बरकरार रखें, तो अगली बार नंबर 1 ज़रूर होंगे।” उन्होंने पॉलिथीन की जगह कपड़े के थैले इस्तेमाल करने की अपील भी की।
आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि रीवा को यह स्थान 50,000 से 3 लाख जनसंख्या वर्ग में मिला है और यह मध्यप्रदेश के 6 शहरों में से एक है जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। उन्होंने कहा, “इस वर्ष हमने चिरहुला तालाब, बाणसागर, बावड़ियों और घाटों की सफाई, ‘वेस्ट टू आर्ट’ के अंतर्गत कला निर्माण, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के ज़रिए बिजली उत्पादन, और ग्रीन स्पेस के विकास जैसे नवाचार किए हैं।”
उन्होंने स्कूली बच्चों को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भ्रमण कराने की योजना भी साझा की ताकि बच्चे कचरा प्रबंधन और स्वच्छ ऊर्जा के प्रति जागरूक बन सकें।.
यह भी पढ़िए – सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने पेश की इंसानियत की मिसाल, दुखी परिवार को दिलाया न्याय और सम्मान
टाउन हॉल में हुआ समापन, दिए गए सम्मान
रैली के बाद टाउन हॉल में आयोजित समापन समारोह में सफाई मित्रों, स्वच्छता दूतों, और ब्रांड एम्बेसडर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष दीनानाथ वर्मा ने कहा, “सफाई मित्र ही इस उपलब्धि के असली नायक हैं। अब हमारा लक्ष्य है – रीवा को नंबर 1 बनाना।”