Homeप्रदेशरोगियों को उत्तम इलाज व सेवाएँ मिलें : विश्वामित्र पाठक

रोगियों को उत्तम इलाज व सेवाएँ मिलें : विश्वामित्र पाठक

सिहावल:- सेवा पखवाड़ा के तहत “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

बीएमओ डॉ. रामभूषण पटेल ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और परामर्श नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने समझाया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ व शिशु स्वास्थ्य को मजबूत करना है।

मुख्य अतिथि श्री विश्वामित्र पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उसी श्रृंखला में सिहावल अस्पताल में यह शिविर रखा गया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, 108 एंबुलेंस, जननी वाहन से लेकर नि:शुल्क शव वाहन जैसी सुविधाएँ जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध हैं। पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

श्री पाठक ने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से आग्रह किया कि मरीजों को समय पर और बेहतर सेवाएँ दें। उन्होंने क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को पोषण आहार भी वितरित किया और अस्पताल की स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और मरीजों के परिजन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular