Homeप्रदेशवाराणसी गैंगरेप केस:-मेडिकल के दौरान भीम आर्मी ने आरोपी पर किया हमला,...

वाराणसी गैंगरेप केस:-मेडिकल के दौरान भीम आर्मी ने आरोपी पर किया हमला, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए 9 आरोपी

वाराणसी गैंगरेप मामले में गिरफ़्तार किए गए नौ आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मंगलवार को मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपियों पर तनाव और हंगामे का माहौल बन गया, जब भीम आर्मी के कुछ सदस्यों ने एक आरोपी इमरान पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को पहले से ही अंदेशा था कि आरोपी अदालत या अस्पताल ले जाए जाने के दौरान हमले का शिकार हो सकते हैं। इसी कारण उन्हें देर रात कोर्ट में पेश किया गया। बावजूद इसके, मेडिकल परीक्षण के दौरान इमरान पर हमला हुआ। भीम आर्मी के सदस्यों ने इमरान का बाल पकड़कर उसे घसीटा और पीटने की कोशिश की। समय रहते पुलिस ने हस्तक्षेप किया और आरोपी को सुरक्षित वहां से हटाया।

घटना के बाद पुलिस ने भीम आर्मी के दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया और उन्हें पूछताछ के लिए लालपुर पांडेयपुर थाने ले जाया गया है।

यह मामला वाराणसी के एक युवती से कथित रूप से हुए गैंगरेप से जुड़ा है। आरोप है कि 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच 23 लोगों ने मिलकर पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान उसे नशीला पदार्थ भी दिया गया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर 23 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जिनमें से अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-  “जनता प्यास से व्याकुल, अफसर तृप्त क्यों?” — पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जल संकट पर अफसरों को लगाई फटकार

गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19 से 21 वर्ष के बीच है। इनके नाम इस प्रकार हैं: राज विश्वकर्मा (20), आयुष धूसिया (19), साजिद (19), सुहैल (19), दानिश (20), इमरान (19), शब्बीर आलम (21), सोहेल खान (20) और अनमोल गुप्ता (28)।

8 अप्रैल को इन सभी का मेडिकल परीक्षण करवाया गया, जिसमें फिटनेस, ब्लड, त्वचा, नाखून और सीमेन सैंपल लिए गए। दिनभर आरोपियों को अस्पताल और पुलिस लाइन के बीच लाया-जाया गया, जिससे पेशी में देरी हुई।

रात को सभी आरोपियों को सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस अब शेष आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है। पीड़िता का बयान भी जल्द दर्ज करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular