Homeप्रदेशसतना:- ऑटो 20 फीट गहरी खाई में गिरा, दो की मौत, आठ...

सतना:- ऑटो 20 फीट गहरी खाई में गिरा, दो की मौत, आठ घायल

मध्यप्रदेश के सतना जिले में मंगलवार शाम करीब 5 बजे उचेहरा थाना क्षेत्र के पसमानिया पहाड़ स्थित महाराजपुर घाट पर श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

दर्शन से लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु कर्दमेश्वरनाथ धाम में दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो महाराजपुर घाट के तीखे मोड़ और ढलान वाले हिस्से पर पहुंचा, चालक का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया। देखते ही देखते ऑटो सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा और पलट गया।

हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही एक महिला सत्यरूपा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सत्यरूपा, स्थानीय यूट्यूबर उत्तम केवट की मां थीं। वहीं, दूसरे मृतक की पहचान देर रात तक नहीं हो सकी थी।

घाट का खतरनाक मोड़ बना जानलेवा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महाराजपुर घाट का यह हिस्सा बेहद खतरनाक है। यहां सड़क संकरी है और ढलान भी काफी तीखी है, जिसके कारण वाहन नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अक्सर वाहन अनियंत्रित होकर फिसल जाते हैं, लेकिन अब तक इस मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

राहत व बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मौके पर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को खाई से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़िए – सीधी जिला अस्पताल में लापरवाही का बड़ा खुलासा – 21 वर्षीय युवती को लगाई गई एक्सपायरी दवाई, प्रशासन पर उठे सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सड़क चौड़ीकरण या सुरक्षा रेलिंग लगाने जैसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि महाराजपुर घाट पर तुरंत सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular