Homeप्रदेशसतना जिले का पत्नी से नाराज पति लेटा रेलवे ट्रैक पर

सतना जिले का पत्नी से नाराज पति लेटा रेलवे ट्रैक पर

एमपी के सतना जिले से लगे चित्रकूट यूपी में पत्नी से नाराज होकर सनकी पति ने ट्रेन के आगे लेटकर सुसाइड करने की कोशिश करता हुआ पाया गया। संपर्क कीर्ति ट्रेन के आगे पटरियों में लेटकर सुसाइड का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो बीती शाम का बताया जा रहा है, गौर तलब है कि चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन में द्वारिकापुरी मुहल्ले का रहने वाला मिथलेश निषाद नाम का युवक स्टेशन में खड़ी संपर्क क्रांति ट्रेन के आगे पटरियों पर लेट गया। तभी ट्रेन के ड्राइवर की नजर पटरी पर लेटे युवक पर पड़ी, तब रेलवे कर्मीयों द्वारा मौके पर पहुंचकर युवक को कड़ी मशकक्त के बाद पटरियों से हटाया गया,वहीं दूसरी तरफ किसी ने युवक की इस सनक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।फिलहाल रेलवे कर्मियो द्वारा युवक को जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया गया।जिसके बाद जीआरपी पुलिस द्वारा उसके परिजनों को बुलाकर युवक को सुपुर्द कर दिया गया है। ऐसे नासमझ आशिको के लिए अलग से दंड होना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular