सीधी के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने आज अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर स्थानीय गायत्री मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या पुरी धाम से पधारे स्वामी श्री माधवाचार्य जी का आशीर्वाद प्रदान प्राप्त किया।
कथा श्रवण के पश्चात सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से ही समस्त प्रकार के पुण्य और भाग्यो का उदय होता है। हम सभी को अपने जीवन में कुछ समय निकालकर भगवत भक्ति में लगाना चाहिए। सीधी नगर के पवित्र गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में चल रही भागवत कथा का श्रवण करने के लिए सभी नगर वासी आए और कथा श्रवण का पुण्य कमाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया सिंह चौहान, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे, राकेश मौर्य, डॉ मनोज सिंह परिहार, पुष्पराज मिश्रा, आशीष मिश्रा सहित सैकड़ो भागवत कथा प्रेमी उपस्थित रहे। इसके पूर्व सांसद डॉक्टर मिश्रा ने कथावाचक स्वामी श्री माधवाचार्य जी का अभिनंदन किया और स्वामी जी ने सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा को विजय श्री की हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।