Homeप्रदेशसीधी के थाना बहरी में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने घर...

सीधी के थाना बहरी में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने घर में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

सीधी: पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी की थी. पुलिस ने चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है.

गुलाबकली साहू नाम की महिला ने 22 जुलाई 2024 को थाना बहरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी हो गई है. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध बालक को हिरासत में लिया और पूछताछ की। बालक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और चोरी का सामान पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर आरोपी बालक को किशोर न्याय बोर्ड सीधी पेश किया।

बरामद सामान:

  • सोने का एक मंगलसूत्र
  • एक जोड़ी सोने के झुमके
  • एक सोने की लाकिट
  • सोने की 13 छोटी मनचली
  • सोने की कान की बाली एक जोड़ी
  • सोने की एक जोड़ी कान के टप्स
  • सोने की दो मनचली लाकिट
  • सोने का एक छोटा मंगलसूत्र (कुल 30 ग्राम सोना)
  • नगदी 2000 रुपये

कुल बरामद मूल्य: 2 लाख 30 हजार रुपये

पुलिस टीम

इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक आर. के. वैस, उपनिरीक्षक एस.एल. वर्मा, सउनि रामसिया सोनवंशी, भूपेन्द्र बागरी, आर. प्रभात तिवारी, राजकमल भुर्तिया और आर. चालक दिग्विजय सिंह शामिल रहे।https://sidhi.mppolice.gov.in/

RELATED ARTICLES

Most Popular