Homeप्रदेशसीधी मझिगवा में आदमखोर बाघिन को अन्यत्र स्थान्तरित करने ग्रामीण हुए लामबंद

सीधी मझिगवा में आदमखोर बाघिन को अन्यत्र स्थान्तरित करने ग्रामीण हुए लामबंद

सीधी: जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मझिगवा ग्राम पंचायत के चोकरी गांव में अभी हाल में ही एक 58 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को आदमखोर बाघिन ने अपना शिकार बना लिया था, गांव के सरपंच सहित गांववाले अब इस बाघिन को यहां से स्थानांतरित करने के लिए साथ आ गए है, उनका कहना है की गांव की सुरक्षा के लिए यही उचित होगा की इसे अब यहां से दूर ले जाया जाए।

जनपद अध्यक्ष का आश्वासन

मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिंह पीडती परिवार से मिलने चोकरी पहुंची हुई थी, जहां जनपद अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को अनाज एवं सांत्वना के लिये नगद राशि देकर परिवार के दुख दर्द मे शामिल हुयी। वहीं जैसे ही जानकारी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को हुई सभी ग्रामीण बाघिन के विरोध पर हाथो मे भाला धनुष जैसे घातक हथियार के साथ जनपद अध्यक्ष के पास पहुंच गये और बाघिन हटाओ के नारे लगाने लगे विरोध करने लगे।

इस मामले पर जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामबाती सिंह ने बहुत मुश्किल से  ग्रामीणो को समझाया और जिला कलेक्टर एवं वन अधिकारियों से बात करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा की बाघिन को जल्द ही सारी कार्यवाही पूर्ण कर की और स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके संबंध पर ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने बाघिन हटाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करके जनपद अध्यक्ष को दिया है। जिसको लेकर श्यामवती सिंह कलेक्टर से मिलने जाने बाली है।

वहीं मामले पर घटना दिनांक को ही धौहनी के विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने संजय टाइगर रिजर्व के जिला अधिकारियों से बात करके बाघिन को अन्य स्थान पर रखने एवं बाड़े के अंदर रखने के लिए कहा एवं पत्र जारी किया और दूरसंचार के माध्यम से भी बाघिन को हटाने की बात कही गई है।https://sidhi.nic.in/en/tourist-place/sanjay-dubri-national-park-and-tiger-reserve/

RELATED ARTICLES

Most Popular