सीधी – जिले के मड़वास चौकी प्रभारी उनि केदार परौहा के नेतृत्व में पुलिस ने गांजा तस्करी का एक बड़ा मामला उजागर किया है। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर ग्राम भदौरा में घेराबंदी कर एक सफेद स्कॉर्पियो वाहन (MP 17 CB 8327) से 47 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, स्कार्पियो में जनकपुर (छ.ग.) से गांजा लोड कर टमसार गोतरा की ओर लाया जा रहा था। मड़वास पुलिस ने तुरंत दो टीमें बनाकर इलाके में चौकसी बढ़ा दी। संदेहास्पद वाहन जैसे ही पहुंचा, पुलिस ने उसे घेर लिया और मौके से पांच आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऋषिमुनि कुशवाहा (नारो, मझौली), वैभव तिवारी (गोविंदगढ़), रावेन्द्र साहू, उत्कर्ष द्विवेदी (दोनों जमोडी खुर्द, सीधी) और एक विधि विरुद्ध बालक के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान 47 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत ₹8,46,000 है, बरामद किया गया। इसके अलावा, तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जिसकी कीमत ₹10 लाख आंकी गई, उसे भी जब्त किया गया। कुल जब्ती की कीमत ₹18.46 लाख बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:- हावड़ा में रामनवमी रैली के लिए हाई कोर्ट ने दी परमिशन, शर्तें भी लगाई
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। मड़वास पुलिस की इस साहसिक कार्रवाई की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।