Homeप्रदेशसीधी में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा...

सीधी में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा रहे मुख्य अतिथि

सीधी। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीधी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्रीमती रीति पाठक ने की, जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू राम सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न अंचलों से आए वृद्धजनों का सम्मान किया गया। अतिथियों ने माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर सांसद डॉ. मिश्रा ने वृद्धजनों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की धरोहर हैं, जिनके अनुभव और मार्गदर्शन से नई पीढ़ी दिशा पाती है। सरकार भी वृद्धजनों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए।

डॉ. मिश्रा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक समाजसेवा और जागरूकता को समर्पित है। इसी क्रम में उन्होंने वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया और उपस्थित जनों को नशामुक्त समाज बनाने की शपथ भी दिलाई। सांसद ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, परिवार और समाज को भी कमजोर करता है। हमें संकल्प लेना होगा कि नई पीढ़ी को इस बुराई से दूर रखें।

विधायक श्रीमती रीति पाठक ने वृद्धजनों को समाज की प्रेरणा बताया और उनके सम्मान को अपना कर्तव्य कहा। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू राम सिंह ने भी वरिष्ठ नागरिकों की सेवा को सामाजिक जिम्मेदारी बताया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular