Homeप्रदेशसीधी में डीजल और पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग,...

सीधी में डीजल और पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, आंशिक रूप से जलकर हुआ खाक

थाना बहरी क्षेत्र अंतर्गत चंदवाही ग्राम पंचायत के पास NH-39 की घटना

सीधी जिले के थाना बहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदवाही में स्थित एनएच-39 पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक खड़े टैंकर में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा 25 अप्रैल को सुबह लगभग 10 बजे के करीब हुआ, जब जबलपुर से सिंगरौली की ओर जा रहा डीजल और पेट्रोल से भरा टैंकर क्रमांक MP 53 HA 2213 अचानक आग की चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टैंकर का ड्राइवर चंदवाही ग्राम पंचायत के पास सोनांचल कॉलेज के समीप गाड़ी खड़ी कर पानी पीने गया था। उसी दौरान टैंकर के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ड्राइवर और कंडक्टर को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास भी किया।

सूचना मिलने पर बहरी थाना प्रभारी राकेश सिंह बैस अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही सीधी से फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर रवाना की गई। पुलिस और दमकल विभाग की सक्रियता से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, टैंकर के नौ टायर पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं जबकि दो टायर अभी भी सलामत हैं। टैंकर में लदा हुआ डीजल और पेट्रोल का अधिकांश हिस्सा सुरक्षित बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंची सीधी की डीएसपी गायत्री तिवारी, बहरी के नायब तहसीलदार इंद्रभान सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी के लगातार चलने से टायर अधिक गर्म हो गया था, जिससे आग लगने की संभावना है।

फिलहाल, बहरी थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आग accidental थी या इसके पीछे कोई तकनीकी खामी या लापरवाही जिम्मेदार रही।

यह भी पढ़िए :- जल संकट बना अफसर बनने की राह में रोड़ा, बड़वानी के मंसाराम की कहानी सबको झकझोरने वाली

इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और वाहन चालकों को भी सतर्क कर दिया है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की जा रही है।

बाहरी से दिनेश द्विवेदी की रिपोर्ट, WPT News 24 के साथ।

RELATED ARTICLES

Most Popular