सीधी में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार के दिन अलग-अलग तीन जगह छोरियों का मामला सामने आया जिसमें छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें 3 लाख से भी ज्यादा का सामान जप्त किया गया है
https://sidhi.nic.in/en/police/
कहां के हैं तीनों मामले
पहला मामला 2 अगस्त का बताया जा रहा है जहां ऐसा बनो ने बताया कि पटेल पुल स्थित उनके आवास की अलमारी में रखकर सोने के गने मंगलसूत्र चैन सोने के लॉकेट बालियान दो सोने की अंगूठी लगभग ₹200000 की चोरी हुईं हैं। आरोपी का नाम रितिक उर्फ लाला सेन और एक नाबालिक बालक सोने के जेवर को लेकर क्रय करने वाले सुनार आशीष के साथ बेचते हुए मिला जिसे पकड़ लिया गया है।
19 जुलाई का दूसरा मामला गायत्री मंदिर के पीछे धर्मशाला के अंदर घुसकर चांदी के दो नाग पायल सोने की अंगूठी शिव शंकर की मूर्ति पर चढ़े चांदी के सिक्के की चोरी की गई। जिसमें आरोपी दीपक केवट संतोष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
तीसरा मामला कर दिया का है जहां मनोतिजा लवनिया के घर पर 30 जुलाई रात को चोरी हुई जिसमें कई सामानों को चुरा ले गए इसका मामला कोतवाली के पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया जिसमें चंद्रशेखर विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया साथी सभी चोरी के बाद आरोपियों को कब्जे के समान को जप्त कर लिया गया।