एक मजबूत लोकतंत्र की पहचान न सिर्फ वहा की सरकार से होती है बल्कि मजबूत विपक्ष से भी होती। एक मजबूत विपक्ष ही सरकार को गलत कदम उठाने से रोकती है। पूरे भारत में यदि कही कांग्रेस विपक्ष अभी भी मजबूती के साथ खड़ा है तो वो है मध्यप्रदेश में, पिछले चुनाव में तो सरकार भी बन गई थी पर किन्ही कारणों से चल नहीं पाई। पर आज भी कांग्रेस एक मजबूत विपक्ष के तौर पर सरकार के हर फैसले पर पैनी नजर रखे हुए है, और उनसे सवाल पर सवाल किए जा रहा है। इसी सिलसिले में 18 जुलाई को आयोजित होने वाले सत्याग्रह,धरना कार्यक्रम की तैयारी बैठक को सम्पन्न किया गया।





युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू और युवा कांग्रेस महामंत्री जिला सीधी शिवम मिश्रा ने ये मीटिंग बुलाई थी, ये बैठक कांग्रेस कार्यालय जवाहर भवन में हुई जहा मुख्य रुप से प्रदेश सचिव पंकज सिंह, प्रदेश सचिव उत्सव सिंह ,चुरहट विधानसभा विजय सिंह जी,प्रकाश परिहार जी धौहनी, विनय मिश्रा जी,करुण सिंह जी,निलेश पांडेय जी,अतुल गुप्ता जी,शिवम् मिश्रा जी, भूपेन्द्र बघेल जी,जातिन सिंह जी,यथार्थ कामदर जी, सानेद्र सिंह जी,राजबहादुर विश्वकर्मा जी,सर्वेश गुप्ता जी,अमर जयसवाल जी,अजीत कुमार विश्वकर्मा, जी, शिवम् चंदेल जी,मनोज सिंह जी,राज जनकपुर जी,राजपाल गुप्ता जी,अनुराग गुप्ता जी,अंकित तिवारी जी,मनीष तिवारी जी,सबीर ख़ान जी,रजनीश कुमार पांडेय जी,हिमांशु गुप्ता जी, शरामजनम विश्वकर्मा जी,रवी विश्वकर्मा जी,विकास सिंह जी,ओम बघेल,जी धीरेंद्र जयसवाल जी,राजेश यादव जी,आकाश गुप्ता,जी,भास्कर साहू जी , शिवेंद्र द्विवेदी जी,अभिमन्यु जी,देवीदास जी,बाबूलाल प्रजापति जी,तेजवली साहू जी,सूर्या साहू जी ,कुंवर बघेल जी ,भूपेन्द्र सिंह जी सीधी विधानसभा दीपक मिश्रा के साथ सहयोगी साथी सम्मिलित रहे । आशा करते है की सत्याग्रह और धरना प्रदर्शन से इच्छित परिणाम निकलेंगे, और लोकतंत्र और लोगो के लिए सही निर्णय लिए जायेंगे