रिपोर्ट – अनिल द्विवेदी, सीधी
सीधी ज़िले के मड़वास थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी टिकरी से एक गंभीर मामला सामने आया है। 9 सितंबर 2025 की रात लगभग 8 से 10 बजे के बीच अज्ञात व्यक्ति ने एक गाय पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। घायल अवस्था में लहूलुहान गाय टिकरी तिराहे पर पहुँची।
मौके पर मौजूद कुछ समाजसेवियों की नज़र जब घायल गौ माता पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत बजरंग दल की टिकरी इकाई को सूचना दी। बजरंग दल की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और सहयोगी डॉक्टर की मदद से प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद सुरक्षित स्थान पर भोजन और पानी की व्यवस्था की गई।

डॉक्टर की सहायता से गाय के कान में लगे टैग से पता चला कि उसका मालिक श्यामलाल साहू निवासी गंगेई मुड़ेरिया पोस्ट खड़ौरा है। जब टीम ने पशुपालक से संपर्क किया, तो उसने लापरवाही भरे अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा – “जाओ कार्यवाही करवाओ, मुझे कोई मतलब नहीं।” जानकारी मिली कि गाय गर्भवती है और उसके पेट में लगभग 6 से 8 महीने का बच्चा भी पल रहा है। इस अवस्था में मालिक द्वारा उसे बेसहारा सड़क पर छोड़ दिया गया था।
इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए बजरंग दल गौ रक्षा विभाग ने संबंधित पशुपालक पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। वहीं, मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैंस ने आश्वासन दिया है कि गाय को बेसहारा छोड़ने वाले मालिक और हमला करने वाले आरोपी की पहचान कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़िए – CLT10 नोएडा: क्रिकेट के मंच पर चमका विंध्य का सितारा प्रिंस वर्मा
इस अभियान में बजरंग दल गौ रक्षा टीम से रीतेश मिश्रा, चंद्रेश नाथ तिवारी, जितेंद्र सिंह, राजीव मिश्रा, नितिन द्विवेदी, राहुल विश्वकर्मा, धनेश्वर यादव और रामानुज रावत सहित पूरी टीम सक्रिय रही।