Homeप्रदेशसीधी की साक्षी पांडेय बनीं लेफ्टिनेंट, पहले ही प्रयास में UPSC पास...

सीधी की साक्षी पांडेय बनीं लेफ्टिनेंट, पहले ही प्रयास में UPSC पास कर किया इतिहास

सीधी। जिले की बेटी साक्षी पांडेय ने अपनी प्रतिभा और परिश्रम के दम पर वो उपलब्धि हासिल की है, जिस पर पूरा सीधी गर्व कर रहा है। ग्राम पढ़खुरी निवासी हरिप्रसाद पांडेय की पुत्री साक्षी ने प्रथम प्रयास में ही UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन प्राप्त किया है। यह गौरवपूर्ण उपलब्धि साक्षी को जिले की प्रथम महिला उम्मीदवार बनाती है, जिन्होंने इस स्तर पर सफलता पाई है।

17 मार्च 2003 को सीधी के मिश्रा नर्सिंग होम में जन्मी साक्षी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ज्योत्सना पब्लिक स्कूल, सीधी से पूरी की। इसके बाद उच्च शिक्षा संजय गांधी कॉलेज से ग्रहण की। कम उम्र में ही इतनी बड़ी उपलब्धि पाकर उन्होंने न केवल परिवार बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

साक्षी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में बधाइयों का तांता लग गया है। परिजनों का कहना है कि उनकी सफलता परिवार के मार्गदर्शन, मेहनत और आत्मविश्वास का नतीजा है। वहीं स्थानीय लोग इसे जिले की सभी बेटियों के लिए प्रेरणा बताते हैं।

इस अवसर पर सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने साक्षी पांडेय को सम्मानित किया और कहा कि “यह उपलब्धि केवल एक परिवार या गांव की नहीं, बल्कि पूरे सीधी जिले का गौरव है। साक्षी जैसी बेटियाँ ही आने वाले समय में देश को नई दिशा देंगी और युवाओं को मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगी।”

साक्षी की सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सीधी की धरती प्रतिभाओं से भरी है। जिले के लोग उम्मीद जता रहे हैं कि आगे भी इसी तरह की उपलब्धियाँ सामने आती रहें और सीधी की बेटियाँ देश-प्रदेश का नाम रोशन करती रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular