Sihawal:- भौरों गांव की लाडली और कनपुरा क्षेत्र की गौरवशाली बेटी हीराकली पाठक का निधन क्षेत्र के लिए गहरी क्षति है। अपने विनम्र स्वभाव, दृढ़ सोच और सेवा भाव से उन्होंने समाज में एक अलग पहचान बनाई थी। वे सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक की धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक (बबलू भैया) की आदरणीया माता थीं।
हीराकली पाठक ने अपने जीवन में हमेशा लोकसेवा को प्राथमिकता दी। जियावन ग्राम पंचायत की सरपंच रहते हुए उन्होंने ग्राम विकास, शिक्षा और जनकल्याण के अनेक कार्य किए। उनका जीवन सादगी, अनुशासन और दूसरों के प्रति करुणा का प्रतीक था

उनके निधन के पश्चात अंतिम यात्रा में विधायक विश्वामित्र पाठक जी ने सिर मुंडवाकर सफेद वस्त्र धारण किए और लोटा लेकर मातृदेवी की अर्थी के पीछे चल पड़े। इस भावुक दृश्य ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से अपनी “माँ समान” हस्ती को अंतिम विदाई दी।
हीराकली पाठक का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगा।