Homeबड़ी खबरेमंदसौर के कलेक्टर से नहीं मिली मदद तो जमीन पर लौटने लगा...

मंदसौर के कलेक्टर से नहीं मिली मदद तो जमीन पर लौटने लगा किसान, देखकर हर कोई रह गया सन

मध्य प्रदेश के मंदसौर के कलेक्टर ऑफिस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग किसान सरे आम कलेक्टर परिसर में लूटता हुआ नजर आ रहा है यह किस का नाम शंकरलाल बताया जा रहा हैं। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कलेक्टर के पास पहुंचा। कलेक्टर स्वयं इस चीज को देखकर दंग रह गए। कलेक्टर को इस मामले में सफाई देनी पड़ी

कलेक्टर ने इस मामले में अपने X सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट के जरिए बताया कि शंकर लाल पिता फूलचंद जनसुनवाई के दौरान आवेदन करने आए हुए थे उनका आवेदन स्वीकृत कर लिया गया था। उनका मामला भी सुना गया तथा आगमिक कार्रवाई हेतु तुरंत निर्देश भी दे दिए गए साथ ही आवेदन का परीक्षण भी करवाया गया।

कलेक्टर ने क्या कहा

इस पूरे मामले में कलेक्टर दिलीप यादव ने सोशल मीडिया पर बेरोजगारी कहा और कहा की जनसुनवाई के दौरान शंकर लाल पिता फूलचंद द्वारा आवेदन दिया गया था उनकी 1/2 भूमि पर कब्जा है। संबंध में कोई भी कार्यवाही लंबित नहीं है जानकारी के मुताबिक शंकर लाल जमीनी विवाद को लेकर जनसुनवाई में गए थे उनकी शिकायत थी कि उनकी जमीन पर कब्जा किया गया है। जनसुनवाई नहीं होने पर आवेदक लौटकर कैरेक्टर कार्यालय तक पहुंच गए थे।

मंदसौर में मंगलवार को एक अजीब मामला देखा गया जब कलेक्टर के पास एक शिकायतकर्ता जमीन पर लौटते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच गया इसका उद्देश्य था कि शायद किसी जिम्मेदार अधिकारी को तरस आ जाए और उनके रुके हुए काम हो जाए।

आखिर कौन है किसान शंकर लाल

शंकर लाल सखातली के रहने वाले है। काफी समय से वह भूमिया बीच बिजवारे को लेकर परेशान थे और कई विभागों में समस्या के समाधान को ढूंढने के लिए चक्कर पर चक्कर लगा रहे थे। हर जगह सुनवाई न होने के बाद लौट कर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उसकी समस्याओं को गंभीरता से सुने जिस वजह से वह लौटकर सबके सामने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

RELATED ARTICLES

Most Popular