कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ 9 सितंबर को हुए दुष्कर्म और मर्डर केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई. इस केस की सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जज मनोज मिश्रा की बेंच कर रही है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है, जबकि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा की जांच कोलकाता पुलिस के पास है. वहीं कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर जूनियर डॉक्टर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में डॉक्टर्स से कहा था कि वो काम पर वापस चले जाए. साथ ही कोर्ट ने सीबीआई से केस को लेकर नई रिपोर्ट भी मांगी थी. बेंच ने पश्चिम बंगाल पुलिस से ऑटोप्सी के दस्तावेज भी मांगे थे.
CBI की जांच से सुप्रीम कोर्ट संतुष्ट
सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में सीबीआई से इस केस को लेकर नई रिपोर्ट मांगी थी, जिसके चलते आज सीबीआई कोर्ट में सीलकवर में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी. सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट सीजेआई की बेंच के सामने पेश की. सीजेआई ने सीबीआई की पेश की हुई रिपोर्ट पर संतोष जताया. कोर्ट ने कहा, सीबीआई जो जांच कर रही है उसका आज खुलासा करने से प्रक्रिया खतरे में पड़ जाएगी. सीबीआई ने जो लाइन अपनाई है वह सच्चाई सामने लाने के लिए है. को खुद ही गिरफ्तार कर लिया गया है. हमने स्टेटस रिपोर्ट देखी है. हमारे द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी गई, जिसमें शामिल है कि क्या चालान दिया गया था, पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया क्या थी? क्या सबूत नष्ट कर दिए गए थे? क्या किसी अन्य व्यक्ति की कोई मिलीभगत थी ?
एसजी ने कहा कि मेरी चिंता यह है कि खुलासे आदि से आरोपी व्यक्तियों को मदद नहीं मिलेगी, आरोप पत्र में भी हम बहुत सावधान हैं. कुछ भी हो, उसका लाभ आरोपी व्यक्तियों को नहीं जाना चाहिए.https://youtu.be/ThifqsI61Tc?si=pPHPRVz9mxRHh6k4
जूनियर डॉक्टरों की तरफ से वकील पेश
वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा, मैं जूनियर डॉक्टरों की ओर से पेश हुई हूं, हमारे पास ऐसे लोगों के नाम हैं जो घटना स्थल पर थे, जबकि उनका वहां होना जरूरी नहीं था. हम सीलबंद लिफाफे में नाम सीबीआई को सौंप सकते हैं, अदालत ने जो चिंता सामने रखी हैं, उसके तहत मैं इन नामों को सामने नहीं रख रही हूं
कोलकाता
सीजेआई बोले- धमकी मामले में कोर्ट करेगा हस्तक्षेप
कपिल सिब्बल की धमकी वाली बात पर सीजेआई ने कहा कि अगर किसी महिला वकील को धमकियां मिल रही हैं तो कोर्ट इसमें हस्तक्षेप करेगा. दरअसल, कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कहा कि लाइवस्ट्रीमिंग की वजह से उनके चैंबर की महिला वकीलों को बलात्कार और एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं.
अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें!
ये भी पढ़ें:- इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों पर बीफ पकाने का आरोप, 7 को हॉस्टल से निष्कासित किया गया
EgZjaHJvbWUqCAgCEEUYJxg7MgYIABBFGDkyCggBEC4YsQMYgAQyCAgCEEUYJxg7MgcIAxAAGIAEMgcIBBAAGIAEMgcIBRAAGIAEMgYIBhBFGD0yBggHEEUYPdIBCDE4MjlqMGo3qAIAsAIA