Homeबड़ी खबरेचंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत, 14...

चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत, 14 घायल: गोंडा में बड़ा रेल हादसा

गोंडा, उत्तर प्रदेश: गोंडा जिले में आज एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। गोंडा-मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही 15904 चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह दुर्घटना मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास दोपहर लगभग 2:45 बजे हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले दो डिब्बे पटरी से उतरे और फिर उसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 14 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तत्काल आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गई है।

रेलवे अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल रेल यातायात बाधित है और प्रभावित रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सरकार ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular