Homeबड़ी खबरेपहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमला: एक की मौत, 20 घायल; पीएम...

पहलगाम में टूरिस्ट पर आतंकी हमला: एक की मौत, 20 घायल; पीएम और गृह मंत्री एक्शन मोड में

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम इलाके की बैसरन घाटी मंगलवार सुबह उस समय दहशत का मंजर बन गई जब आतंकवादियों ने टूरिस्ट रिजॉर्ट के ऊपरी घास के मैदान में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। इस भयावह हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला ‘टारगेट किलिंग’ के उद्देश्य से किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकी टूरिस्ट का नाम पूछ-पूछकर उन्हें निशाना बना रहे थे। हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को हेलिकॉप्टर और एम्बुलेंस की मदद से श्रीनगर के प्रमुख अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।

हमले की जानकारी मिलते ही देश के शीर्ष नेतृत्व ने तुरंत एक्शन लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो इस वक्त सऊदी अरब के दौरे पर हैं, ने वहीं से गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और हालात की गंभीरता के मद्देनज़र उन्हें तत्काल पहलगाम रवाना होने के निर्देश दिए। गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं।

इस हमले के बाद गृह मंत्रालय में हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई, जिसमें आईबी प्रमुख, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी, सेना और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। पीएम मोदी इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटना को अत्यंत गंभीर बताते हुए शोक जताया और तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, यह हमला पहले से सुनियोजित था। आतंकियों का उद्देश्य घाटी में टूरिज्म को नुकसान पहुंचाना और भय का माहौल फैलाना है। गर्मियों के मौसम में घाटी में सैलानियों की संख्या काफी बढ़ जाती है, जिसे आतंकी अपने नापाक मंसूबों के लिए निशाना बना रहे हैं।

हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सघन तलाशी अभियान शुरू हो चुका है। सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त दस्ते इलाके की घेराबंदी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- जल संकट बना अफसर बनने की राह में रोड़ा, बड़वानी के मंसाराम की कहानी सबको झकझोरने वाली

सरकार ने आश्वासन दिया है कि हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और टूरिज्म की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल, इस हमले ने घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular