Homeबड़ी खबरेसीधी: निर्माणाधीन रेलवे पुल में बालक की मौत, शव रखकर विरोध प्रदर्शन

सीधी: निर्माणाधीन रेलवे पुल में बालक की मौत, शव रखकर विरोध प्रदर्शन

सीधी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत गाड़ा बवन सिंह गांव में बड़ा हादसा हो गया, जहाँ रेलवे परियोजना के तहत बन रहे पुल के पास बने गहरे गड्ढे में गिरकर एक मासूम की जान चली गई। मृतक की पहचान 12 वर्षीय रमन सिंह पुत्र संत बहादुर सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार ललितपुर–सिंगरौली रेलवे लाइन का काम चल रहा है। इसी दौरान ठेकेदार द्वारा खुदवाए गए गहरे गड्ढे में पानी भर गया था। शनिवार को खेलते समय रमन उसी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया।

Oplus_131072

परिजनों ने शव को उठाने के बजाय सीधे अस्पताल चौक पर रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि जिम्मेदार ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी अमन मिश्रा स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे और परिजनों से बातचीत कर प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की, लेकिन लोग ठोस कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

गौर करने वाली बात है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कुचवाही के पास दो बच्चों की मौत निर्माणाधीन ब्रिज के गड्ढे में डूबने से हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद ठेकेदार सुरक्षा इंतजाम नहीं करते और काम के दौरान खुले गड्ढे छोड़ देते हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular