Homeबड़ी खबरेSidhi News : व्यापारी संघ सीधी ने खिलाड़ी बच्चों को किया सम्मानित...

Sidhi News : व्यापारी संघ सीधी ने खिलाड़ी बच्चों को किया सम्मानित |

वॉलीबॉल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में जिले के पांच बच्चों ने लहराया परचम

सीधी जिले के ग्राम हड़बड़ो के शासकीय विद्यालय के पांच छात्रों ने वॉली बॉल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में नेपाल को हराकर विजय प्राप्त की जिसमें मीनाक्षी सिंह, समीक्षा सिंह, मधु सिंह, श्रीअंश सिंह को गोल्ड मेडल एवं ओम सिंह को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ जिनके कोच मैनेजर दिवाकर सिंह एवं आशुतोष सिंह रहे।

अंतरविद्यालयीन राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2024 राजगढ़, मध्य प्रदेश में भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हड़बड़ो के होनहार बच्चों ने विजय हासिल की जिसमें अभिषेक पानिका, अमित पनिका, शैलेंद्र साहू, अमित जायसवाल, शुभम, सुनील कुमार, अंश सिंह, विमल जिनके कोच धीरशाह सिंह शिक्षक हड़बड़ो।

जिला व्यापारी संघ एवं युवा व्यापारी संघ सीधी ने किया सम्मानित

जिले के होनहार बच्चों का उत्साह वर्धन करने के लिए व्यापारी संघ सीधी के जिला अध्यक्ष लालचंद गुप्ता द्वारा उन्हें अपने निवास पर व्यापारी संघ सीधी के पदाधिकारीयों की उपस्थिति में शाल-श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया एवं 5100 की प्रोत्साहन राशि उन खिलाड़ी बच्चों को दी गई।


इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यापारी संघ सीधी के संरक्षक कन्हैया सिंह, महामंत्री भीम कामदार, कोर कमेटी के सदस्य दिलीप शितानी, उपाध्यक्ष हरिहर सोनी, कोषाध्यक्ष रोशनलाल केशरवानी, सब्जी-फल मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता, युवा व्यापारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रतनीश सोनी, उपाध्यक्ष पंकज कुशवाहा, उपाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular